script15 दिन बाद तोड़ी जाएगी भोपाल की ये अवैध कॉलोनी, रहवासियों को मिला अल्टीमेटम | Motinagar slum will demolish after 15 days residents get ultimatum bhopal news | Patrika News
भोपाल

15 दिन बाद तोड़ी जाएगी भोपाल की ये अवैध कॉलोनी, रहवासियों को मिला अल्टीमेटम

Bhopal News : मोतीनगर बस्ती के अतिक्रमण को अब प्रशासन द्वारा शहर में होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के बाद हटाया जाएगा। प्रशासन की ओर से मोतीनगर बस्ती के रहवासियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।

भोपालFeb 14, 2025 / 10:29 am

Faiz

Bhopal News
Bhopal News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का बहुचर्चित मोतीनगर बस्ती के अतिक्रमण को अब प्रशासन द्वारा शहर में होने जा रही ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (GIS) के बाद हटाया जाएगा। प्रशासन की ओर से मोतीनगर बस्ती के रहवासियों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। रहवासियों को मिली 15 दिनों की और मोहलत के बाद अब वो इस अवधि में संबंदित स्थान से अपना कब्जा हटा सकते हैं। हालांकि, जानकारी ये भी सामने आई है कि मोतीनगर बस्ती के रहवासियों ने प्रशासन की ओर से भेजे गए नोटिस को अस्वीकार कर दिया है।
बता दें कि, रेलवे और बीडीए की जमीन पर अतिक्रमण कर मोतीनगर बस्ती बनाई गई थी। शहर की भदभदा बस्ती के बाद मोतीनगर बस्ती टूटेगा। मोती नगर क्षेत्र से रेलवे की चौथी लाइन और सुभाष ओवर ब्रिज का तीसरे लेग का निर्माण प्रस्तावित किया गया है। निर्माण के पहले झुग्गियों को हटाने की प्रशासन द्वारा ये दूसरी बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के बेटे की शादी आज, आने वाली बहु को लेकर खुद शिवराज सिंह ने कही बड़ी बात

कार्रवाई के बाद शुरु होगा निर्माण

मामले को लेकर रहवासी कोर्ट गए। कोर्ट से कुछ दिनों की राहत मिली थी। उसके बाद कार्रवाई शुरू की गई थी। 110 मकानों में कुछ में तोड़फोड़ कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण को प्रशासन ने बुलडोजर के माध्यम हटा दिया है। कुछ हिस्सों में अभी मकान बाकी जिसे हटाया जाना है। अतिक्रमण हटाने के बाद निर्माण काम शुरू होगा।

Hindi News / Bhopal / 15 दिन बाद तोड़ी जाएगी भोपाल की ये अवैध कॉलोनी, रहवासियों को मिला अल्टीमेटम

ट्रेंडिंग वीडियो