इस बजट को तैयार करने में पूरी टीम को तीन महीने का समय लगा है। बता दें कि मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार का ये दूसरा बजट है। इस बजट को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में पेश किया। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि, जगदीश देवड़ा का ये सातवां बजट है।
मोदी के विजन पर आधारित आम जन को समर्पित बजट
इस बार का बजट प्रधानमंत्री मोदी के विजन और मोहन यादव का बजट है। जो किसान, महिला, युवा और गरीबों के साथ ही आदिवासी, पिछड़े वर्गों पर फोकस करने वाला बजट रहा। बता दें कि बजट तैयार करने के लिए वित्त विभाग सभी विभागों का आकलन करने, फीडबैक लेने, अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा करने और जनप्रतिनिधियों से सुझाव लेने के बाद तैयार किया जाता है। इसके साथ ही बजट तैयार करने के लिए सरकार जनता की सहभागिता के लिए उनके और विशेषज्ञों के साथ भी बैठक कर सुझाव लेती है। इसके बाद ही मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्य सचिव और वित्त विभाग के अधिकारी बजट के तैयार प्रस्ताव पर चर्चा करते हैं और इसे अंतिम रूप देते हैं। वर्ष 2025-26 का आम जन को समर्पित ये बजट मुख्य सचिव अनुराग जैन, वित्त विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, सचिव लोकेश जाटव और बजट संचालक तन्वी सुन्द्रियाल की टीम ने तैयार किया है। यहां जानें आखिर कौन हें ये…
सीएस अनुराग जैन की मार्गदर्शन में तैयार हुआ
मध्य प्रदेश सरकार का ये बजट प्रशासनिक मुखिया अनुराग जैन के नेतृत्व में ही तैयार किया गया है। ग्वालियर में जन्मे अनुराग जैन बीटेक की पढ़ाई पूरी कर 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव हैं। उन्हें बजट का महारथी माना जाता है। वे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में संयुक्त सचिव रह चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं। बताया जाता है कि अनुराग जैन पीएमओ में पदस्थ रहने के दौरान वित्त से संबंधित काम देखते रहे हैं।
बजट टीम के मुखिया हैं पीएस रस्तोगी
मध्य प्रदेश के वित्त विभाग के प्रमुख सचिव हैं मनीष रस्तोगी। उनके नेतृत्व में ही वित्त विभाग की टीम ने बजट 2025 तैयार किया है। इससे पहले मनीष रस्तोगी शिवराज सरकार में मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव रह चुके हैं। वे इंदौर के रहने वाले हैं और बीटीके की पढ़ाई की है। मध्य प्रदेश सरकार का बजट देखने यहां करें क्लिक- MP Budget PDF
तन्वी सुन्द्रियाल का अहम रोल
मध्य प्रदेश बजट 2025 तैयार करने में सबसे अहम रोल निभाने में आईएएस अधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल का नाम भी शामिल है। वित्त विभाग में बजट डायरेक्टर सुन्द्रियाल ने ही सभी विभागों से जानकारी लेकर बजट को आगे बढ़ाया। मध्य प्रदेश की पर्यटन नीति तैयार करने में 2010 बैच की आईएएस अधिकारी तन्वी सुन्द्रियाल को ही श्रेय जाता है। डिजिटल मार्केट की शाखाएं खड़ी करने से लेकर इनके नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। झारखंड के रांची में जन्मीं तन्वी सुन्द्रियाल ने बीई की पढ़ाई की है।
वित्त विभाग सचिव लोकेश जाटव सचिव
मध्य प्रदेश वित्त विभाग के सचिव लोकेश जाटव ने भी बजट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इंदौर में वाणिज्यकर विभाग के आयुक्त रह चुके लोकेश 2004 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। कई जिलों में कलेक्टर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, राज्य शिक्षा केंद्र में आयुक्त, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में सचिव रह चुके हैं। बैतूल में जन्मे जाटव ने स्नातक हैं।