scriptअवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल | MP minister Edal Singh Kansana son Banku Kansana name came up in illegal sand business | Patrika News
भोपाल

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

Edal Singh Kansana son Banku Kansana – मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय बवाल मच गया जब अवैध रेत कारोबार में प्रदेश के एक मंत्री के बेटे का नाम उछला।

भोपालMar 28, 2025 / 03:07 pm

deepak deewan

MP minister Edal Singh Kansana's son Banku Kansana's name came up in illegal sand business

MP minister Edal Singh Kansana’s son Banku Kansana’s name came up in illegal sand business

Edal Singh Kansana son Banku Kansana – मध्यप्रदेश की राजनीति में उस समय बवाल मच गया जब अवैध रेत कारोबार में प्रदेश के एक मंत्री के बेटे का नाम उछला। गुरुवार रात वन विभाग ने एक डंपर पकड़ा जोकि चंबल नदी से अवैध रूप से रेत लेकर जा रहा था। गिरफ्तार ड्राइवर ने पूछताछ में कहा कि डंपर बंकू कंषाना का है जोकि प्रदेश के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे हैं। ड्राइवर ने यह भी बताया कि मुरैना में रोज रेत ढोई जा रही है जिसके लिए 1 हजार रुपए देते हैं। इस खुलासे के बाद राज्य की सियासत गरमा उठी। कांग्रेस ने अवैध रेत कारोबार में मंत्री के बेटे की संलिप्तता पर सरकार पर सवाल उठाया जबकि कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने इसे अपने खिलाफ साजिश करार दिया है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए ड्राइवर का वीडियो पोस्ट किया है।
मुरैना में वन विभाग ने गुरुवार देर रात अवैध रेत ले जाते डंपर को पकड़ा। ड्राइवर दीवान को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि डंपर बंकू कंषाना का है। बंकू एमपी के कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना के बेटे हैं। डंपर पर भी ‘ए एस कंषाना’ लिखा पाया गया है। इतना ही नहीं, बंकू कंषाना का नाम और मोबाइल नंबर भी डंपर पर लिखा है।
यह भी पढ़ें

एमपी के 16 जिलों में 29 मार्च, 30 मार्च व 31 मार्च के अवकाश केंसिल


यह भी पढ़ें

अर्श से फर्श पर पहुंचा भोपाल का बड़ा बिल्डर, रिश्तेदारों के नाम पर बनाई प्रॉपर्टी भी अटैच हुईं


ड्राइवर ने यह भी बताया चंबल से रेत निकालने के काम में कई डंपर और ट्रैक्टर लगे हैं। लोडर मशीनों से निकाली जा रही रेत बायपास ले जाई जा रही है। ड्राइवर दीवान ने कहा कि वह करीब 10 दिन से रोज रात को रेत ढो रहा है। इसके लिए उसे हर फेरे के 1000 रुपए दिए जाते हैं।
मुरैना में वन विभाग के एसडीओ भूरा गायकवाड़ ने बताया कि ड्राइवर ने पूछताछ में डंपर किसी नेता का होने की बात कही है। हम डंपर के असल मालिक की पहचान कर रहे हैं।
इधर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने इस घटनाक्रम को अपनी राजनैतिक छवि धूमिल करने की साजिश बताया। उनके बेटे बंकू कंषाना ने भी रेत के अवैध कारोबार किसी भी प्रकार का संबंध होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि ड्राइवर सरासर झूठ बोल रहा है। बंकू ने कहा कि डंपर जनरल सिंह कुशवाहा के नाम पर रजिस्टर्ड है।
कृषि मंत्री एंदल सिंह कंषाना और उनके परिजनों पर अवैध रेत कारोबार में लिप्तता के आरोप पहले भी लग चुके हैं। बेटे बंकू कंषाना पर राजस्थान में रेत माफिया के ट्रक छुड़ाने के आरोप भी लगे थे। बंकू और केपी कंषाना पर पूर्व में भी केस दर्ज हुए हैं।
खास बात यह है कि कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने हाल ही में विधानसभा में मुरैना में अवैध रेत कारोबार संबंधी प्रश्न पर रेत माफिया का बचाव करते हुए उसे ‘पेट माफिया’ बताया था। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने कहा था कि लोग इससे अपनी आजीविका चला रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो