scriptएमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा… | mp news Home Ministry Directs Several States To Conduct Mock Drills On May 7 | Patrika News
भोपाल

एमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा…

mp news: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच युद्ध की संभावना बढ़ती जा रही हैं जिसे लेकर तैयारी की जा रही है….।

भोपालMay 06, 2025 / 03:50 pm

Shailendra Sharma

BHOPAL
mp news: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन बढ़ गई है। आतंकवाद को खत्म करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी ने साफ संकेत दे दिए हैं और पाकिस्तान के साथ कई समझौतों को रद्द कर दिया है। हालात काफी नाजुक बने हुए हैं और युद्ध की संभावना बढ़ती जा रही है इसी बीच कल यानी 7 मई को देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल की जाएगी। इन 244 जिलों में मध्यप्रदेश के भी 5 जिले शामिल हैं।
bhopal news

हवाई हमले के अलर्ट में बजेंगे सायरन..

भारत सरकार व केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से 7 मई को देश के 244 सिविल डिफेंस जिलों में मॉक ड्रिल किए जाने के आदेश जारी किए हैं। इनमें जो भी शहर शामिल हैं उनमें हवाई हमले की चेतावनी वाले सायरन बजेगें और पूरे शहर में एक साथ ब्लैकआउट कर दिया जाएगा। मॉकड्रिल का मकसद लोगों को युद्ध जैसे हालात के लिए तैयार करना है। साथ ही जंग जैसे हालात में वे खुद को कैसे सुरक्षित रखें ये बताना भी है।
यह भी पढ़ें

बीवियों को कंट्रोल करने इन पतियों ने किया ऐसा काम की सब हैरान, अब हुआ ये..


एमपी के इन 5 जिलों में बजेंगे सायरन

जो आदेश जारी हुआ है उसके मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर के साथ ही कटनी जिले में 7 मई को मॉकड्रिल का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था और तभी ऐसी मॉक ड्रिल युद्ध के बीच हुई थी।

Hindi News / Bhopal / एमपी के इन शहरों में बजेंगे हवाई हमले के सायरन, हो जाएगा अंधेरा…

ट्रेंडिंग वीडियो