50 हजार रू. रिश्वत मांगने वाला ASI रंगेहाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई
6 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का एक तरह से पूरे देश में जश्न मनाया गया उसी वक्त भोपाल के एक जैन परिवार में बेटी की किलकारी गूंजी तो सेना के सम्मान में परिवार ने बेटी का नाम ही ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर ‘सिंदूरी राफेल’ रख दिया। परिवार का कहना है कि बड़ी होकर हमारी बेटी फौज में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी। 6 मई को पैदा हुई हमारी ये बेटी बड़ी होकर हमारे देश का नाम रोशन करेगी।