scriptभोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’.. | mp news jain family baby born on 6th may named as Sindoori Rafael | Patrika News
भोपाल

भोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’..

mp news: बेटी का नाम सिंदूरी राफेल रखने वाले परिवार का कहना है कि सेना के सम्मान और शौर्य को सलाम करते हुए बेटी को ये नाम दिया है….।

भोपालMay 10, 2025 / 04:17 pm

Shailendra Sharma

bhopal
mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक जैन परिवार ने भारतीय सेना के शौर्य और सम्मान में अच्छी पहल की है। परिवार में 6 अप्रैल को एक बेटी का जन्म हुआ है जिसका नाम परिवार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सिंदूरी राफेल रखा है। जैन परिवार की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है और इसे सेना के सम्मान में एक अच्छी पहल बता रहा है। परिवार का कहना है कि बेटी बड़ी होकर सेना में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी।
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत करते हुए एक एक कर 26 निर्दोष लोगों को खत्म कर दिया था। इस घटना ने देश को हिला कर रख दिया था। पूरे देश में इसे लेकर आक्रोश था और हर कोई बदले की बात कह रहा था। इसी बीच 6 मई को 2025 को भारतीय सेना पहलगाम का बदला पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के अड्डों को तबाह कर लिया। भारतीय सेना के इस ऑपरेशन को नाम दिया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें

50 हजार रू. रिश्वत मांगने वाला ASI रंगेहाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई


6 मई को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का एक तरह से पूरे देश में जश्न मनाया गया उसी वक्त भोपाल के एक जैन परिवार में बेटी की किलकारी गूंजी तो सेना के सम्मान में परिवार ने बेटी का नाम ही ऑपरेशन सिंदूर के आधार पर ‘सिंदूरी राफेल’ रख दिया। परिवार का कहना है कि बड़ी होकर हमारी बेटी फौज में जाएगी और दुश्मनों को धूल चटाएगी। 6 मई को पैदा हुई हमारी ये बेटी बड़ी होकर हमारे देश का नाम रोशन करेगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में जैन परिवार में 6 मई को जन्मी बच्ची, नाम रखा ‘सिंदूरी राफेल’..

ट्रेंडिंग वीडियो