scriptपश्चिमी विक्षोभ समेत चार सिस्टम एक्टिव, एमपी पर भारी तीन दिन, 45 ज्यादा जिलों में अलर्ट | MP Weather update Rain Alert IMD weather prediction hailstorm thunderstorm in many districts | Patrika News
भोपाल

पश्चिमी विक्षोभ समेत चार सिस्टम एक्टिव, एमपी पर भारी तीन दिन, 45 ज्यादा जिलों में अलर्ट

MP Weather Rain Alert: मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम के एक साथ कई सिस्टम एक्टिव, अगले तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम , तेज बारिश, वज्रपात, ओलावृष्टि, सनसनाती आंधी, जारी की एडवायजरी जरूरत पड़ने पर ही निकले घर से बाहर, 45 से ज्यादा जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी…

भोपालMay 09, 2025 / 03:11 pm

Sanjana Kumar

MP Weather Rain Alert

MP Weather Rain Alert hailstorm thunder storm in many districts of MP due to Active many weather system

MP Weather Rain Alert: इन दिनों मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम खुशनुमां हो चला है। बादलों और ठंडी हवाओं को झोंके लोगों को गर्मी और लू से राहत दे रहे हैं। पिछले चार दिन से बारिश, ओलावृष्टि, आंधी, वज्रपात का असर नजर आ रहा है। मौसम में आए बदलाव से लोगों के चेहरे भी खिले हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेशभर के 45 से ज्यादा जिलों में आज से तीन दिन तक तेज बारिश, ओलावृष्टि, सनसनाती तेज आंधी, का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में मौसम के एक साथ कई सिस्टम एक्टिव बने हुए हैं। जिसके कारण अगले तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। गर्मी और लू के हालात से लोगों को फिलहाल राहत मिलती रहेगी। मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन भारी रहेंगे। इन तीनों दिन मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। भोपाल और इंदौर में शुक्रवार को 50 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। पूरे प्रदेश में आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट है। यह बदलाव 4 मौसमी सिस्टम के कारण नजर आया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट घर से बाहर न निकलें

मौसम को लेकर विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि लोग इन तीन दिनों में जरूरत पड़ने पर ही घरों से निकलें। तेज सनसनाती आंधी, वज्रपात, ओलावृष्टि और भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने ये चेतावनी जारी की है।

12 मई तक ऐसे ही रहेगा मौसम

मौसम विभाग भोपाल (IMD Bhopal) के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ, टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसे चार सक्रिय मौसमी सिस्टम एक्टिव होने के कारण यह बड़ा बदलाव आया है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा। वहीं अब मध्य प्रदेश में 12 मई तक मौसम की यही स्थिति रहने की संभावना है।
MP Weather Rain alert
MP Weather Rain alert

आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम

मध्य प्रदेश में आज शुक्रवार 9 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में तेज आंधी आने की संभावना है। आंधी के दौरान चलने वाली हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। IMD के मुताबिक शुक्रवार को प्रदेश के सभी जिलों में तेज आंधी, बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने का अलर्ट है। मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक ये प्री मानसून की बारिश है।

Hindi News / Bhopal / पश्चिमी विक्षोभ समेत चार सिस्टम एक्टिव, एमपी पर भारी तीन दिन, 45 ज्यादा जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो