केंद्रीय बजट Union Budget 2025-26 में पीएम आवास योजना के लिए अब तक का सबसे बड़ा फंड मिला है। योजना के तहत 54 हजार 832 करोड़ रुपए अलॉट किए गए हैं। यह भारी भरकम राशि गरीबों के लिए पक्का घर बनाने में खर्च की जाएगी। पीएम आवास योजना में शहरों के साथ ही गांवों में भी पक्का मकान दिया जाता है।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna – एमपी के कर्मचारी, अधिकारी नहीं जा सकेंगे महाकुंभ, सरकार का बड़ा फैसला
केंद्रीय बजट Union Budget 2025-26 पर देशभर की तरह मध्यप्रदेशवासियों की भी सुबह से ही नजर लगी थी। प्रदेश की लाड़ली बहना योजना Ladli Behna की पात्र महिलाएं तो बजट को टकटकी लगाए देख रहीं थीं। सभी की निगाहें बजट में पीएम आवास योजना के अंतर्गत दी जानेवाली राशि पर थी।
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Aawas Yojana की घोषणा की गई थी जिसे अब पीएम आवास योजना में मर्ज किया जा चुका है। इस तरह केंद्रीय बजट में पीएम आवास योजना में भारी भरकम राशि का प्रावधान होते ही एमपी की लाड़ली बहनों Ladli Behna का पक्का मकान बनाने की आस पूरी हो सकती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत एमपी में अगले 5 साल में कुल 10 लाख आवास बनाने का लक्ष्य है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में 2 लाख 77 हजार आवास बनेंगे। इनमें लाड़ली बहना आवास योजना Ladli Behna Aawas Yojana के भी केस शामिल हैं।