scriptएमपी लागू हुई नई व्यवस्था, अब योजनाओं का लाभ लेने करना होगा ये काम | New system implemented in MP, now you will have to do this work to avail benefits of schemes | Patrika News
भोपाल

एमपी लागू हुई नई व्यवस्था, अब योजनाओं का लाभ लेने करना होगा ये काम

MP News: मध्यप्रदेश में योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है

भोपालApr 20, 2025 / 12:59 pm

Avantika Pandey

MP Government schemes
MP News: मध्यप्रदेश में योजनाओं में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने नई व्यवस्था लागू कर दी है। अब प्रतिभावान विद्यार्थियों को लैपटॉप, साइकिल वितरण समेत अन्य योजनाओं में मिलने वाले आर्थिक लाभ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। योजना का लाभ लेने के लिए अब आधार पंजीयन बताना होगा।
ये भी पढें – इन राज्यों के पर्यटन कॉरिडोर से जुडे़ंगे कूनो और गांधी सागर

इसलिए है जरूरी

फर्जीवाड़े को रोकने के लिए सरकार ने जो नई व्यवस्था लागू की है उसका फायदा प्रदेश के लाखों लोगों को मिलेगा। आधार नंबर दर्ज होने पर एक क्लिक से पता चल जाएगा कि गलत तरीके से कोई योजनाओं का लाभ ले रहा है या नहीं। सरकार का दावा है कि इससे सब्सिडी का लाभ और अन्य सेवाएं देने में सहूलियत होगी।
ये भी पढें – एमपी में आदिवासियों की संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा!

जरूरी दस्तावेज

● आवेदक बच्चा..तो माता-पिता या अभिभावक की सहमति।

● 18 से कम उम्र में जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, स्कूल शिक्षा बोर्ड से जारी 10वीं-12वीं का प्रमाण पत्र, अंकसूची।
● फोटो युक्त दस्तावेज में राशन कार्ड, पासपोर्ट व अन्य।

Hindi News / Bhopal / एमपी लागू हुई नई व्यवस्था, अब योजनाओं का लाभ लेने करना होगा ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो