रीवा के रहने वाले हैं रोमिल
रोमिल द्विवेदी रीवा के आनंद नगर बोदाबाग के रहने वाले है। उन्हें दो साल पहले यूपीएसी में 364वीं में रैंक आई थी। जिसमें उनका सेलेक्शन IRS के लिए हुआ था। उनका जन्म जवा तहसील के पुरैना गांव में हुआ था। रोमिल के पिता केके द्विवेदी सहकारिता विभाग भोपाल में जॉइंट कमिश्नर के पद पर पदस्थ हैं।
एक्सिस बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ी
रोमिल द्विवेदी मुबंई में स्थित एक्सिस बैंक के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट की नौकरी छोड़ चुके हैं। उनके चयन होने की सबसे दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने बगैर कोचिंग किए सेल्फ स्टडी के दम पर यह सफलता हासिल की है।
एमपी के और भी कई उम्मीदवारों ने बनाई जगह
भोपाल के क्षितिज आदित्य शर्मा ने 58 वीं रैंक हासिल की है। इटारसी के मोनू शर्मा ने 359 वी रैंक हासिल की है। इंदौर के योगेश राजपूत को 540वीं रैंक मिली है। अशोकनगर के आशीष रघुवंशी ने 202 वीं रैंक हासिल की है।
नौ लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने किया था आवेदन
UPSC की सिविल परीक्षा 2024 में 9 लाख 92 हजार 599 लोगों ने आवेदन किया था। जिसमें परीक्षा के समय केवल 5 लाख 83 हजार 213 उम्मीदवार शामिल हुए थे। लिखित परीक्षा में कुल 14,627 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। जिसमें केवल 2,845 उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हुए थे। इस उम्मीदवारों में से 1009 लोगों को अलग-अलग सेवाओं की नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा लिस्ट जारी की गई है।