script200 में से एमपी को कितनी वंदे भारत मिलेगी! रेल बजट में बड़ी सौगात | Out of 200 how many Vande Bharat will MP get | Patrika News
भोपाल

200 में से एमपी को कितनी वंदे भारत मिलेगी! रेल बजट में बड़ी सौगात

rail budget Vande Bharat MP

भोपालFeb 01, 2025 / 08:51 pm

deepak deewan

rail budget Vande Bharat

rail budget Vande Bharat

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केंद्रीय बजट BUDGET 2025 प्रस्तुत किया। बाद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल बजट के बारे में मीडिया को बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे अब माल ढोने में चीन के बाद दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा रेलवे बन जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे 200 वंदेभारत ट्रेनों और 100 अमृत भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस ऐलान से एमपी को अनेक नई प्रीमियम ट्रेनों की सौगात मिलने की राह खुल गई है।
केंद्रीय बजट के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बजट में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपयों का प्रावधान किया गया है। इसमें 4.6 लाख करोड़ रुपए की नई परियोजनाएं भी शामिल हैं। नए रेल ट्रेक, रेलवे लाइन दोहरीकरण, स्टेशनों के विकास, फ्लाईओवर, अंडरपास आदि के लिए राशि दी गई है।
रेल मंत्री ने यह भी बताया कि अगले दो, तीन सालों में रेलवे 100 अमृत भारत, 50 नमो भारत और 200 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण करेगा। अमृत भारत ट्रेनों के माध्यम से जहां छोटे शहरों को जोड़ेंगे वहीं वंदे भारत की स्लीपर और चेयर कार दोनों तरह की ट्रेनें बनाई जाएंगी।
नई वंदेभारत के निर्माण के ऐलान के साथ ही एमपी को कई ट्रेनों की सौगात मिलने की उम्मीद है। बता दें कि भोपाल से लखनऊ के लिए नई वंदे भारत एक्सप्रेस प्रस्तावित है। यह चेयर कार सिटिंग ट्रेनों होगी, जिसमें आठ कोच रहेंगे। ट्रेन में कुल 564 सीट्स होंगी। भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली यह चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
यह भी पढ़ें: Ladli Behna – एमपी की लाड़ली बहनों को अब केंद्र सरकार देगी सौगात! सामने आया बड़ा अपडेट

इसके साथ ही भोपाल को एक वंदेभारत स्लीपर ट्रेन भी मिलनेवाली है जोकि पटना के लिए चलेगी। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमें एसी 3 टियर के 11 कोच, एसी 2 टियर के 4 कोच, एसी फर्स्ट के एक कोच होंगे। इस ट्रेन में कुल 823 बर्थ होगी।
इससे पहले रानी कमलापति रेलवे स्टेशन RKMP से हजरत निजामउद्दीन, इंदौर से नागपुर और रानी कमलापति RKMP से रीवा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भोपाल रेल मंडल की इन ट्रेनों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने नई वंदे भारत एक्सप्रेस प्लान की हैं। इसके अलावा हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही है।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Bhopal / 200 में से एमपी को कितनी वंदे भारत मिलेगी! रेल बजट में बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो