ये रखें सावधानी
0-लोगो की स्पेलिंग से फर्जी वेबसाइट को पहचाना जा सकता है0-यूआरएल के माध्यम से फर्जी वेबसाइट को पहचाना जा सकता है
0-शॉपिंग वेबसाइट से खरीदी के लिए उनकी एप का इस्तेमाल करें
0-सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लिंक से खरीदी न करें
असली या नकली वेबसाइट पहचानना मुश्किल
इन फर्जी वेबसाइट को इतना सटीक तरीके से बनाया गया है कि असली और फर्जी वेबसाइट में कोई अंतर नही कर सकता है। जिसके चलते ऐसी वेबसाइट से अक्सर खरीदी करने वाले इस जाल में फंस जाते है।क्या कहते हैं एक्सपर्ट
लालच भरे ऑफर इसलिए दिए जाते है ताकि लोग आसानी फंस जाए। सोशल मीडिया की ऐसी लिंक पर जा कर शॉपिंग न करें।-महेश श्रीवास्तव, साइबर एक्सपर्ट ऑनलाइन शॉपिंग पर होने वाली ठगी से सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसकी पहचान कर लें।
-अखिल पटेल, डीसीपी, साइबर क्राइम