scriptएमपी के 23 जिलों का मौसम बिगाड़ेगा ‘प्रेरक तूफान’, आईएमडी अलर्ट जारी | 'Prerak Cyclone' will spoil the weather of 23 districts of MP, IMD issued alert | Patrika News
भोपाल

एमपी के 23 जिलों का मौसम बिगाड़ेगा ‘प्रेरक तूफान’, आईएमडी अलर्ट जारी

Prerak Cyclone effects MP: राजस्थान के पास बने प्रेरित चक्रवात (प्रेरक तूफान) की वजह से उत्तरी हवाएं मध्य प्रदेश तक नहीं पहुंच रही थीं। अगले 24 घंटे में इसका असर दिखेगा।

भोपालFeb 13, 2025 / 10:39 am

Astha Awasthi

Prerak Cyclone

Prerak Cyclone

Prerak Cyclone effects MP: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों मौसमी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट का दौर चल रहा है। अगले दो तीन दिन तापमान में गिरावट हो सकती है इसके चलते रात में ठंडक बढ़ सकती है।
बीते दिन भी दिन के तापमान में लगभग ढाई डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई। मौसम विभाग की मानें तो महीने की शुरुआत में जहां प्रेरक चक्रवात के असर कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, तो वहीं पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) ने मिलकर उत्तरी हवाओं को एमपी पहुंचने से रोक दिया।

तापमान में गिरावट दर्ज

फरवरी के पहले पखवाड़े में इस बार भी मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले सालों में भी पहला पखवाड़ा इसी तरह बीता है। दिन में हवा का रुख उत्तर पश्चिमी रहा, इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 28.8 और न्यूनतम 13.6 डिग्री दर्ज किया गया।
राजस्थान के पास बने प्रेरित चक्रवात (प्रेरक तूफान) की वजह से उत्तरी हवाएं मध्य प्रदेश तक नहीं पहुंच रही थीं। अगले 24 घंटे में इसका असर दिखेगा, जिससे तापामान में गिरावट देखी जाएगी। 23 जिलों में बारिश हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट


अभी मौसम शुष्क रहने की संभावना

मौसम विज्ञानी ने बताया कि फिलहाल मौसम शुष्क रहने की संभावना है। अभी जम्मू कश्मीर में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके चलते दो दिन तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट रह सकती है। तीन दिन बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी होने की संभावना है। अभी इसी तरह उतार चढ़ाव का दौर चलता रहेगा। बात तापमान की करें तो नर्मदापुरम में 29, भोपाल, नरसिंहपुर और इंदौर में 28, धार में 28.5, ग्वालियर में 27.8, पचमढ़ी में 26.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Bhopal / एमपी के 23 जिलों का मौसम बिगाड़ेगा ‘प्रेरक तूफान’, आईएमडी अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो