उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह हमें भी पट्टे दिए जाए। जिससे समाज के लोग एक ही जगह पर रहकर व्यवसाय कर सकें। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यहां महापौर, निगम अध्यक्ष, विधायक सभी मिलकर समस्या का हल निकालेंगे। गुमटियां तो क्या महल बनाकर देंगे।
सरकार का प्रयास सभी को मिले छत
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी को छत मिले इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है। शहरी क्षेत्र में दस लाख गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसी प्रकार गांवों में भी सर्वे कराकर मकान का सपना साकार किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि युवाओं के जीवन में बदलाव आए, युवाओं के सपने पूरे हो। संत रविदास के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वे मानवता के लिए मिसाल थे। संत रविदास ने स्वाभिमान के साथ भारतीय संस्कृति का झंडा बुलंद रखा। उन्होंने भक्ति के साथ-साथ खुद को कर्मवाद से जोड़ने के सिद्धांत का भी संदेश दिया। इस मौके पर विधायक भगवानदास सबनानी ने भी अपने विचार रखे।
ये भी पढ़ें: ‘टोल प्लाजा’ पर नहीं रोकेंगे टोलकर्मी, अपने आप खुलेगा गेट समस्या का हल निकालेगा
इस मौके सीएम ने संत रविदास के चित्र की पूजा अर्चना की और कन्या पूजन किया। वहीं समाज की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने स्मारिका और रविदास चालीसा का विमोचन किया। कार्यक्रम में विधायक भगवानदास सबनानी, महापौर मालती राय, नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र यति, समाज के महेश नंदमेहर सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।