scriptहीरोइन बनने से पहले मोनालिसा सीख रही है ‘क-ख-ग-घ’, मजेदार है ट्रेनिंग का वीडियो | Viral Girl Monalisa training video viral | Patrika News
भोपाल

हीरोइन बनने से पहले मोनालिसा सीख रही है ‘क-ख-ग-घ’, मजेदार है ट्रेनिंग का वीडियो

Viral Girl Monalisa training video viral : वायरल गर्ल मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा को पढ़ना-लिखना सिखा रहे है। इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

भोपालFeb 13, 2025 / 04:25 pm

Avantika Pandey

Viral Girl Monalisa training video viral
Viral Girl Monalisa : मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा(Monalisa) महाकुंभ मेले में रातोंरात वायरल हुई थी। माला बेचने वाली एक साधारण लड़की ने अपनी सादगी भरी सुंदरता से सोशल मीडिया पर बबाल मचा दिया। हर जगह इनकी खूबसूरती के चर्चे होने लगे। मोनालिसा की खूबसूरती के चलते मशहूर फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा(Sanoj Mishra) ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए साइन किया है। अब वायरल गर्ल मोनालिसा की ट्रेनिंग(Monalisa training video viral) शुरू हो गई है। सनोज मिश्रा खुद मोनालिसा को पढ़ना-लिखना सिखा रहे है। इसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

मोनालिसा की ट्रेनिंग

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने लिखा कि, ‘धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है, आज के समाज के लिए पढाई बहुत ही जरूरी है। ऐसे में जो पढाई से वंचित रह जाते है वो समाज से पिछड़ जाते है। वायरल गर्ल मोनालिसा(Monalisa training video viral) भी वैसी ही है, जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने…।’ पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि, मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा अभी पढ़ना-लिखना सिखा रहे हैं। मोनालिसा को हिंदी की वर्णमाला का ज्ञान दिया जा रहा है। स्लेट पर वायरल गर्ल क, ख, ग लिख कर बोलने की कोशिश कर रहीं हैं।

‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में आएंगी नजर

महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) सनोज मिश्रा की आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर'(The Diary of Manipur) में नजर आने वाली है। 21 लाख रुपए में मोनालिसा ने सनोज मिश्रा कि ये फिल्म साइन की है। फिल्मों के अलावा मोनालिसा को कई बड़े ब्रांड भी अप्रोच कर रहें हैं। मोनालिसा को एक बड़े जूलरी ब्रांड ने अप्रोच किया है। इसके लिए उन्हें 15 लाख रुपए भी दिए जा रहे हैं। इस तहत मोनालिसा 14 फरवरी को इस जूलरी ब्रांड के एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए केरल भी जाएंगी।
ये भी पढें – मोनालिसा पर होगी पैसो की बारिश, हाथ आया नया प्रोजेक्ट

महाकुंभ से बदली जिंदगी

बता दें कि महाकुंभ में आए कई श्रद्धालुओं से मोनालिसा(Viral Girl Monalisa) की सादगी भरी खूबसूरती को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। वायरल पोस्ट पर लोग भर-भरकर प्यार लुटाने लगे। मोनालिसा की सुंदरता से लाइक्स और कमेंट्स की बाढ़ ला दी है। इसके बाद माला बेचने वाली मोनालिसा की पूरी जिंदगी ही बदल गई। अब मोनालिसा सनोज मिश्रा की फिल्म में नजर आएंगी।

Hindi News / Bhopal / हीरोइन बनने से पहले मोनालिसा सीख रही है ‘क-ख-ग-घ’, मजेदार है ट्रेनिंग का वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो