scriptसात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन, विदाई के समय खुद भी दिखे भावुक | Shivraj Singh chouhan made his son daughter in law take 8th vow After seven rounds he looked emotional at farewell | Patrika News
भोपाल

सात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन, विदाई के समय खुद भी दिखे भावुक

Shivraj Singh Chouhan Son Marriage : शिवराज सिंह चौहान ने बेटे और बहू को सात फेरे लेने के बाद खुद खड़े होकर आठवां वचन भी दिलाया। कुणाल और रिद्धि से बोले- अपने जीवन में प्रकृति की सेवा करने का प्रण लो। नव दंपति ने पौधारोपण के बाद किया भोजन।

भोपालFeb 16, 2025 / 10:11 am

Faiz

Shivraj Singh Chouhan Son Marriage
Shivraj Singh Chouhan Son Marriage : केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान का विवाह समारोह सम्पन्न हो गया है। कुणाल और रिद्धि ने अग्नि को साक्षी मानकर सात वचन लिए। लेकिन, जैसे ही बेटे-बहु ने सात फेरे पूरे किए पास में बैठे शिवराज खड़े हो गए और अपने बच्चों को खुद आठवां वचन दिलाया। इस वचन का नाम है ‘प्रकृति की सेवा का प्रण।’ पिता द्वारा दिलाए गए वचन का दोनों बच्चों ने उसी क्षण से पालन भी किया। विवाह की रस्में पूरी होने के बाद दोनों ने भोजन करने से पहले पौधारोपण किया।
आठवां वचन दिलाते हुए शिवराज सिंह चौहान ने दोनों से कहा, ‘पर्यावरण ठीक रखने के लिए, तुम दोनों अपनी शादी की वर्षगांठ पर जरूर पेड़ लगाना। हम पर्यावरण बचाने और दुनिया को कष्ट न हो उसके लिए भी जीवन भर काम करते रहें। अपना जीवन सिर्फ होने लिए न रहे, लोगों और समाज के लिए रहे। परोपकार का काम करते रहें।’

शिवराज ने बच्चों को दिलाया 8वां वचन

इसके बाद नव दंपति रिद्धि और कुणाल ने एक पौधरोपण किया। शिवराज सिंह ने दोनों की पेड़ लगाने में सहायता भी की। बता दें कि, शिवराज सिंह चौहान बीते कई सालों से पौधारोपण करते आ रहे हैं। वो हर रोज एक पेड़ जरूर लगाते हैं और अबतक कई हजार पेड़ लगा चुके हैं। उनका प्रकृति के प्रति ये प्रेम भाव भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
यह भी पढ़ें- एमपी में अब शराब पीना पड़ेगा महंगा, नई आबकारी नीति जारी, खरीदने-बेचने पर भी तगड़ा नियम

बहु की विदाई लेते समय खुद भी भावुक दिखे शिवराज

विदाई के क्षण को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘आज रिद्धि हमारे घर में बहू नहीं, बेटी बनकर आई है। उसकी मुस्कान, संस्कार और आत्मीयता ने सबका दिल जीत लिया है। आज जब उसकी विदाई का क्षण आया, तो हमारे दिल भी भर आए। एक पिता के लिए बेटी को विदा करना जितना कठिन है, उतना ही भावुक पल हमारे लिए भी रहा। रिद्धि, बेटा आपके आने से हमारा घर और भी खुशहाल हो जाएगा। आज से आपकी हर खुशी, हर सपने और हर सफलता के लिए हम हमेशा साथ हैं। बेटी रिद्धि, आपका घर में स्वागत है…।’

Hindi News / Bhopal / सात फेरों के बाद शिवराज सिंह ने बेटे-बहू को दिलाया 8वां वचन, विदाई के समय खुद भी दिखे भावुक

ट्रेंडिंग वीडियो