scriptरेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन | Special train will run through 4 stations of MP | Patrika News
भोपाल

रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

MP News: सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों इटारसी, भोपाल एवं बीना होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

भोपालApr 21, 2025 / 10:32 am

Astha Awasthi

Special train

Special train

MP News: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 06161 तिरुनेलवेली-हजरत निजामुद्दीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (01 ट्रिप) का संचालन किया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन एमपी में भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों इटारसी, भोपाल एवं बीना होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। यह विशेष ट्रेन 21 अप्रेल सोमवार रात 10:15 बजे तिरुनेलवेली स्टेशन से रवाना होगी। इसके बाद यह ट्रेन 23 अप्रेल को दोपहर 1:10 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसके पश्चात यह ट्रेन चौथे दिन, 24 अप्रेल की रात 2:00 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें: एमपी में इन ‘अतिथि शिक्षकों’ को नहीं मिलेगा 25% आरक्षण का लाभ

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

तिरुनेलवेली जंक्शन, कोइलपट्टी, सत्तूर, विरुधुनगर जंक्शन, मदुरै जंक्शन, डिंडीगुल जंक्शन, तिरुचिरापल्ली, वृधाचलम जंक्शन, विल्लूपुरम जंक्शन, मेलमरुवत्तूर, चेंगलपट्टू जंक्शन, तांबरम, चेन्नई एग्मोर, गुडुर जंक्शन, नेल्लोर, औंगोल, विजयवाड़ा जंक्शन, वारंगल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, मथुरा जंक्शन एवं हजरत निजामुद्दीन।

Hindi News / Bhopal / रेलवे का ऐलान, एमपी के 4 बड़े स्टेशनों से होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

ट्रेंडिंग वीडियो