scriptबस स्टैंड को तरसती राजधानी , खजूरीकला, बैरागढ़ पर काम शुरू भी नहीं | The capital yearns for a bus stand, work on Khajurikala and Bairagarh has not even started | Patrika News
भोपाल

बस स्टैंड को तरसती राजधानी , खजूरीकला, बैरागढ़ पर काम शुरू भी नहीं

विद्यानगर आईएसबीटी का काम अगले चार माह में होगा पूरा भोपाल.शहरी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो चौपट है ही इंटर स्टेट बस सेवाओं के लिए भी शहर में जिम्मेदार एजेंसियां बेपरवाह है। यही वजह है कि करीब चार साल पहले शहर के चारों कोनों पर नए आइएसबीटी प्रस्तावित किए थे, लेकिन महज एक ही तैयार […]

भोपालApr 13, 2025 / 11:15 am

देवेंद्र शर्मा

uttar pradesh bus
विद्यानगर आईएसबीटी का काम अगले चार माह में होगा पूरा

  • तीन आइएसबीटी अभी सिर्फ कागजों में, चार साल पहले शहर के चारो कोनों पर बस स्टैंड प्रोजेक्ट तय किए थे
भोपाल.
शहरी की पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था तो चौपट है ही इंटर स्टेट बस सेवाओं के लिए भी शहर में जिम्मेदार एजेंसियां बेपरवाह है। यही वजह है कि करीब चार साल पहले शहर के चारों कोनों पर नए आइएसबीटी प्रस्तावित किए थे, लेकिन महज एक ही तैयार होता नजर आ रहा है। नर्मदापुरम रोड पर विद्यानगर फेस दो में पांच एकड़ में 92 करोड़ रुपए की लागत से आइएसबीटी अगले चार माह में तैयार हो जाएगा। बाकी तीन खजूरीकला, बैरागढ़, बैरसिया की ओर जगह ही तय नहीं की गई। चार साल पहले कुछ जगह पर योजना तय की थी, लेकिन अब ये भी ठंडे बस्ते में है। नगर निगम के प्रस्ताव पर भोपाल विकास प्राधिकरण को काम बढ़ाना था। अब तक कुछ नहीं हुआ।
शहर के चारों कोनों पर कागजों में ही आइएसबीटी

  • शहर के चारों कोनों पर इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) तय किए गए थे।
  • खजूरीकलां में 53 करोड़ की लागत वाले नए आइएसबीटी के निर्माण को नगर निगम व बीडीए की मंजूरी हुई, काम शुरू नहीं हो पाया। – अगले चरण में बैरसिया रोड पर आइएसबीटी बनाना तय था। इनको शुरू करने के पीछे उद्देश्य है कि बसें शहर के चारों कोनों में आकर खड़ी हों और संबंधित क्षेत्र के यात्री वहां से सिटी ट्रांसपोर्ट से आगे जाएं।
  • मिसरोद में वार्ड 52 कार्यालय के पास विद्यानगर आइएसबीटी तय है। काम किया जा रहा है। यह जमीन बीडीए की है।
  • बैरागढ़ में भी आइएसबीटी प्रस्तावित है। यहां सीहोर नाके के पास पहले से बस टर्मिनल है, उसमें ही सुधार करना तय है।
  • भोपाल बायपास के टोल प्लाजा से गुजरने वाला आगरा मुंबई नेशनल हाइवे 46 के पास इसके लिए स्थान तय किया गया था। ये रायसेन रोड, कोकता, आदमपुर छावनी से लेकर चिकलोद, भैरोपुर, रायसेन की ओर आवाजाही वालों के लिए ठीक रहेगा। केंद्र की मंजूरी के बाद डीपीआर बनना थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
फिलहाल यह स्थिति
  • फिलहाल शहर में हबीबगंज क्षेत्र के कुशाभाऊ ठाकरे आईएसबीटी बस स्टैंड के साथ नादरा बस स्टैंड, हलालपुर बस स्टैंड हैं। हबीबगंज आईएसबीटी को छोड़ दें तो बाकी में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कुछ भी इंतजाम नहीं है। ऐसे में नए आईएसबीटी से यात्रियों को सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की सुविधा मिल जाएगी। इसके निर्माण के लिए केंद्र से आर्थिक मदद मिल रही है।
इसलिए नए आइएसबीटी जरूरी
  • हबीबगंज क्षेत्र में बना आईएसबीटी अब छोटा पडऩे लगा है। हबीबगंज से 11 मील यानी शहर की सीमा तक आईएसबीटी के बाद कोई और बस स्टैंड नहीं है। ऐसे में यहां बीडीए विद्या नगर बस स्टैंड तय किया।
  • हलालपुर बस स्टैंड अब खत्म हो गया है। अब बड़ी जगह पर बड़ा बस स्टैंड की योजना जरूरी है, ताकि इंदौर से लेकर राजगढ़ की ओर बस सेवा बेहतर संचालित हो।
  • नादरा बस स्टैंड मेट्रो की वजह से खत्म हो गया। बैरसिया रोड पर शिफ्ट किया है, लेकिन सुविधाएं पर्याप्त नहीं। नए आइएसबीटी से विदिशा समेत संबंधित क्षेत्रों की ओर आवाजाही आसान की जा सकती है।
कोट्स
बीडीए के विद्यानगर आइएसबीटी का काम काफी तेज है और जल्द इसे पूरा कर लेंगे। हम प्रस्तावित आइएसबीटी को लेकर समीक्षा करेंगे और जो फिजिबल होगा काम शुरू करेंगे। अब तक काम क्यों शुरू नहीं हुए, इसे दिखवाया जाएगा।
  • संजीव सिंह, संभागायुक्त- प्रशासक बीडीए

Hindi News / Bhopal / बस स्टैंड को तरसती राजधानी , खजूरीकला, बैरागढ़ पर काम शुरू भी नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो