scriptबेहतरीन साइटिंग के लिए मशहूर ‘छोटा भीम’ की मौत, बाघ के अंतिम संस्कार पर रो पड़े वन अधिकारी | Tiger Death in Bandhavgarh Tiger Reserve Chhota Bheem funeral forest officer Cried | Patrika News
भोपाल

बेहतरीन साइटिंग के लिए मशहूर ‘छोटा भीम’ की मौत, बाघ के अंतिम संस्कार पर रो पड़े वन अधिकारी

Tiger Death in MP Bandhavgarh Tiger Reserve: एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का मामला, नवंबर में गले में तार का फंदा फंसने के कारण गंभीर घायल हो गया था बाघ, इलाज के दौरान मौत, अंतिम सरकार पर रो पड़े वन अधिकारी

भोपालFeb 03, 2025 / 02:28 pm

Sanjana Kumar

Tiger Death in MP

Tiger Death in MP: एमपी के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट के फेवरेट छोटा भीम की मौत.

Tiger Death in MP Bandhavgarh Tiger Reserve: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के सबसे चर्चित और पर्यटकों के चहेते युवा बाघ छोटा भीम की कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर से मौत हो गई। इस पांच वर्षीय बाघ ने वन विहार में उपचार के दौरान आखिरी सांस ली। नवंबर में गले में तार का फंदा फंसने के कारण छोटा भीम गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद उसे 30 नवंबर को इलाज के लिए भोपाल भेजा गया, जहां दो महीने तक चले उपचार के बाद रविवार सुबह उसका निधन हो गया।

बेहतरीन साइटिंग के लिए था मशहूर

छोटा भीम अपने शांत स्वभाव और पर्यटकों के करीब आ जाने की आदत की वजह से बेहद लोकप्रिय था। खितौली जोन में उसकी शानदार साइटिंग के कारण फोटोग्राफर्स और वन्यजीव प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ था।

भीम और महामन मेल की विरासत

छोटा भीम बांधवगढ़ के मशहूर बाघ भीम और महामन फीमेल की संतान था। ज्यादातर अपने पिता के साथ नजर आने के कारण उसे यह नाम मिला। खितौली जोन की निगहा और ढमढ़मा नाला उसकी पसंदीदा जगहें थीं, जहां उसकी सबसे अधिक साइटिंग होती थी। छोटा भीम की मौत की खबर से वन्यजीव प्रेमी और पर्यटक दुखी हैं। अंतिम संस्कार के दौरान मुख्य वन संरक्षक राजेश खरे, आईएफएस गीतांजलि अय्यर, संदेश माहेश्वरी, वन्यजीव विशेषज्ञ पीपी सिंह समेत कई अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहे।

Hindi News / Bhopal / बेहतरीन साइटिंग के लिए मशहूर ‘छोटा भीम’ की मौत, बाघ के अंतिम संस्कार पर रो पड़े वन अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो