scriptभोपाल की कई प्रमुख सड़कें बंद, अनेक मार्गों पर कार-बाइक- बस के लिए भी डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक | Traffic will be diverted for car-bike-bus on many routes of Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल की कई प्रमुख सड़कें बंद, अनेक मार्गों पर कार-बाइक- बस के लिए भी डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

amit shah- एमपी की राजधानी भोपाल में कई प्रमुख सड़कें बंद रहेंगी, अनेक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

भोपालApr 12, 2025 / 02:42 pm

deepak deewan

Traffic will be diverted for car-bike-bus on many routes of Bhopal

Traffic will be diverted for car-bike-bus on many routes of Bhopal

amit shah- एमपी की राजधानी भोपाल में कई प्रमुख सड़कें एक दिन के लिए बंद रहेंगी, अनेक मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए यह व्यवस्था बनाई गई है। वे 13 अप्रैल को भोपाल आएंगे। अमित शाह के भोपाल आगमन के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बदली गई है। सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे के दौरान पुराने विमानतल से रविंद्र भवन सहित कई प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक प्रतिबंधित घोषित किया गया है। इस दौरान कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है।
गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए रविवार को रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक चौराहा, वीआईपी रोड, लालघाटी, जैसे व्यस्त मार्गों पर प्रतिबंध रहेगा। कार, बाइकवालों को भी वैकल्पिक मार्ग से जाना होगा।

13 अप्रेल के ट्रैफिक प्लान के अनुसार रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और गांधी पार्क तिराहा तक यातायात प्रतिबंधित किया गया है।
यह भी पढ़ें

एमपी में मंत्री के अफसर की पत्नी से छेड़छाड़, 48 वर्षीय पीड़िता के साथ की अश्लील हरकतें

यह भी पढ़ें

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल


वैकल्पिक मार्ग

भोपाल सिटी से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा, एयरपोर्ट की ओर: प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा।

बैरागढ़, राजा भोज विमानतल, राजगढ़-ब्यावरा की ओर: भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नील बड़, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा-मुबारकपुर चौराहा।
सीहोर-इंदौर की ओर: भारतमाता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया।

बसों के लिए भी वैकल्पिक मार्ग

इस दिन बसों के लिए वैकल्पिक मार्ग सुझाए गए हैं। इंदौर, उज्जैन की ओर की बसें हलालपुर बस स्टैंड पर ही समाप्त होंगी। इन बसों के लिए हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। इसी तरह राजगढ़-ब्यावरा की बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा, खजूरी बायपास तिराहा, बैरागढ़ मार्ग से होकर हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।
मालवाहक वाहनों के लिए प्रतिबंधित मार्ग
भारी मालवाहक वाहनों के लिए रोशनपुरा चौराहे से पॉलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा और पॉलिटेक्निक चौराहा से गांधीपार्क तिराहा तक का मार्ग प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नील बड़ तिराहा, नाथू बरखेड़ा रोड, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा और मुबारकपुर चौराहा होकर आ जा सकेंगे।
मिनी बसें रोशनपुरा चौराहा से अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1, बोर्ड ऑफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से भारत टॉकीज की ओर आ जा सकेंगी।

Hindi News / Bhopal / भोपाल की कई प्रमुख सड़कें बंद, अनेक मार्गों पर कार-बाइक- बस के लिए भी डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक

ट्रेंडिंग वीडियो