scriptMP Weather: एमपी में अब गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 17 साल बाद मार्च में पारा 21 डिग्री, लू का अलर्ट | Weather Alert in MP IMD Alert for heat waves Temperature will be high in March break record | Patrika News
भोपाल

MP Weather: एमपी में अब गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 17 साल बाद मार्च में पारा 21 डिग्री, लू का अलर्ट

Weather Alert in MP: सोमवार को इस सीजन का पहला सबसे गर्म दिन रहा और शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया, दिन में तपिश के कारण रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि हवा का पैटर्न दक्षिणी होने लगा है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इस बार मार्च के अंतिम सप्ताह से ही एमपी में भीषण गर्मी कहर ढाएगी…

भोपालMar 11, 2025 / 01:47 pm

Sanjana Kumar

Weather Alert

Weather Alert IMD Alert for heat waves temperature will be high in March Break Record

Weather Alert in MP: मार्च के दूसरे सप्ताह से ही शहर में गर्मी के तेवर तीखे (Weather Alert in MP) होने लगे हैं। एक ओर दिन में तीखी धूप लोगों को बेहाल करने लगी है, वहीं तपिश के कारण अब रात में भी गर्मी का अहसास होने लगा है। सोमवार को इस सीजन का पहला सबसे गर्म दिन रहा और शहर का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया, दिन में तपिश के कारण रात के तापमान में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
ऐसे में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज किया गया। 17 साल बाद मार्च के दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के पार पहुंचा है। इसके पहले 12 मार्च 2008 को न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री पर पहुंचा था। पिछले सालों का ट्रेंड देखे तो मार्च के तीसरे या चौथे सप्ताह से न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के पार पहुंचते हैं, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दिखाई दी है। इसका कारण यह है कि इन दिनों तीखी धूप खिल रही है, साथ ही हवा का रुख भी दक्षिणी, दक्षिण पूर्वी होने लगा है।

हवा का पैटर्न हुआ दक्षिणी

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला का कहना है कि हवा का पैटर्न दक्षिणी होने लगा है, ऐसे में तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके कारण दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी बढ़ोतरी हो रही है। जहां तक न्यूनतम तापमान की बात है, पहले और दूसरे सप्ताह में तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच ही रहता है, तीसरे और चौथे सप्ताह से न्यूनतम तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होती है, लेकिन इस बार दूसरे सप्ताह में ही न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के पार पहुंच गया है। पिछले सप्ताह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर था, ऐसे में एक सप्ताह के भीतर ही तापमान में 11 डिग्री की अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। मार्च के आखिरी सप्ताह में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार भी पहुंच सकता है। ऐसे में आखिरी सप्ताह में लू जैसी स्थिति भी बन सकती है।

न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा

शहर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान इन दिनों सामान्य से अधिक बने हुए है। सोमवार को अधिकतम तापमान 35.4 और न्यूनतम 21.3 डिग्री रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 तो न्यूनतम तापमान 5.2 अधिक रहा। ऐसे में रात में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा और पंखे चलाने पड़े।
MP News

बड़े शहरों में इंदौर सबसे गर्म रहा

प्रदेश में सोमवार को धार और रतलाम सबसे गर्म रहे और यहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। इसी प्रकार चार बड़े शहरों में इंदौर सबसे गर्म रहा। भोपाल में भी रविवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में लगभग एक डिग्री की बढ़ोतरी हो गई और तापमान 35.4 डिग्री पर पहुंच गया। इस सीजन में पहली बार तापमान 35 डिग्री के पार पहुंचा है। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान में भी लगभग चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई और तापमान 21.3 डिग्री पर पहुंच गया।

Hindi News / Bhopal / MP Weather: एमपी में अब गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड, 17 साल बाद मार्च में पारा 21 डिग्री, लू का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो