CG Naxal News: सुरक्षाबलों को निशाना बनाने छुपाया आईईडी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नवीन सुरक्षा कैंप पीडिया और मूतवेंडी के बीच कच्ची सड़क पर लगभग 100 मीटर की दूरी पर यह आईईडी छिपाया गया था। आईईडी को नक्सलियों ने बीयर बोतल में छुपा कर रखा था, ताकि सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके। सीआरपीएफ की 85वीं और 199वीं वाहिनी की बम निरोधक दस्ता ने तत्परता दिखाते हुए इस बम को सुरक्षित तरीके से बरामद किया और नष्ट कर दिया। नक्सलियों की साजिश किया नाकाम
यह घटनाक्रम नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने का प्रतीक है। यदि यह आईईडी समय पर बरामद नहीं किया जाता, तो यह सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकता था।