ये बच्चे हुए घायल
हादसे में बस सवार आरव (12) पुत्र मुकुल विश्नोई, अन्विता (10) पुत्री मुकुल विश्नोई, अनाया (7) पुत्री मुकुल विश्नोई निवासी खिड़का, अक्षत (8) पुत्र चंचल शर्मा, कनिष्का (8) पुत्री अनुराग, उदिप्ती (12) पुत्री आशू शर्मा, पायल (8) पुत्री आशू, प्रवल शर्मा (7), शिवांगी (4)पुत्री आजू शर्मा निवासी भगवानपुर रैनी, गरीमा व गौरी पुत्री कौशल विश्नोई निवासी पालनपुर आदि घायल हो गए। बस चालक को हटाया
घायल बच्चों को तुरंत डॉक्टर्स द्वारा इलाज दिया गया। स्कूल प्रबंधन तंत्र तुरंत ही भी मौके पर पहुंच गया और दूसरी बस से छात्रों को स्कूल भेजा गया। स्कूल प्रबंधक का कहना है सभी बच्चे सही है और स्कूल में परीक्षा दे रहे है। परिजनों का आरोप है कि कई बार बताया कि बस को सही कराओ, लेकिन बस सही न कराई गयी। फिलहाल बस चालक जवर सिंह को हटा दिया गया है।