थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि पवनपुरी में नागणेचेजी मंदिर के पीछे एक अन्य धार्मिक स्थल है, जिसकी देखरेख व पूजा-अर्चना ललित पुत्र नारायण राम कुमावत कर रहा है। उक्त आरोपी ने यहां आने वाले चार वयस्क व एक नाबालिग को अपने जाल में फांस लिया। आरोपी ने उनके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया। आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर नुकसान करने की धमकी दी।
पांच साल से कर रहा था गलत काम
थानाधिकारी पचार ने बताया कि आरोपी वर्ष 2020 से पीड़ितों के साथ गलत काम कर रहा था। एक पीड़ित ने परिजनों को आप बीती बताई तब परिजनों को हैरानी हुई। परिजनो ने 15 दिन पहले थाने में शिकायत दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मंगलवार को आरोपी बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ितों ने दिए है सबूत
थानाधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने पुलिस को घटनाक्रम के फोटो व वीडियो उपलब्ध कराए हैं। पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।