इस दौरान जयकारे गूंजते रहे। नगर भ्रमण जूनागढ़ स्थित गढ़ गणेश मंदिर से शुरू होकर सार्दुल सिंह सर्कल, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी मंदिर रोड, सोनगिरी कुआं, डागा चौक, जस्सूसर गेट, नयाशहर थाना रोड, धर्मनगर द्वार, पुष्करणा स्टेडियम रोड, गोकुल सर्कल, नत्थूसर गेट, शीतला?गेट, मोहता सराय, आचार्यों की बगीची रोड,? भादाणी बगीची रोड होते हुए जंगलेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर संपन्न हुआ। नगर भ्रमण में हंसानाथ महाराज मूंडसर सहित संतोषानंद सरस्वती महाराज, शिवलाल तेजी, सुशील यादव, प्रहलाद सिंह मार्शल, पंडित योगेश बिस्सा, ज्ञान चंद सोनी, नत्थूराम कच्छावा, झंवर लाल टाक, हीरालाल तेजी, रघुवीर सिंह भाटी आदि साथ रहे।
इससे पूर्व जगदगुरु शंकराचार्य के नाल एयरपोर्ट विशेष विमान से पहुंचने पर स्वागत अभिनंदन किया गया। नाल एयरपोर्ट पर आचार्य बजरंगदास महाराज, कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला, सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, विवेक शर्मा, कमल कल्ला, भागीरथ कुमावत, डॉ. गुंजन सोनी, अशोक मोदी, सीताराम कच्छावा आदि ने स्वागत किया।
चरण पादुका पूजन, धर्मसभा व प्रवचन तीन दिवसीय बीकानेर प्रवास पर पहुंचे जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज मंगलवार को नोखा मूलवास पहुंचे। यहां धर्मसभा हुई व चरण पादुका का पूजन हुआ। बुधवार को जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में चल रहे गौरी शंकर महायज्ञ एवं भागवत कथा स्थल पर शंकराचार्य का प्रवचन होगा। श्रद्धालुओं की ओर से चरण पादुका का पूजन किया जाएगा। जगदगुरु शंकराचार्य बुधवार शाम को रेलमार्ग से अहमदाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।