scriptनापाक हरकत: सीमा पार से बदल रहा आतंक का स्वरूप, नशे की ड्रोन ड्रॉपिंग बना नया खतरा | Patrika News
बीकानेर

नापाक हरकत: सीमा पार से बदल रहा आतंक का स्वरूप, नशे की ड्रोन ड्रॉपिंग बना नया खतरा

शुक्रवार को भी सीमा सुरक्षा बल की बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई सीमा के 12 केएनडी ग्राम के चक तीन केएनएम में की गई।

बीकानेरMar 23, 2025 / 06:58 pm

Brijesh Singh

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से ड्रोन, नशा व हथियार भेजने की नापाक हरकतें जारी हैं। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) व पुलिस की चौकसी के चलते कई मामले पकड़ में भी आए हैं। बॉर्डर पर बड़ी मात्रा में नशे की खेप और हथियार भी बरामद किए जा चुके हैं। बीएसएफ की निगरानी को देखते हुए अब तस्कर ड्रोन का सहारा लेकर हथियार व मादक पदार्थ सीमा पार भेज रहे हैं।
प्रदेशभर के बॉर्डर की बात करें, तो पिछले तीन साल में सीमा सुरक्षा बल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर करीब 160 किलो हेरोइन जब्त कर चुका है। करीब 90 तस्करों को पकड़ा जा चुका है। शुक्रवार को भी सीमा सुरक्षा बल की बीकानेर इंटेलिजेंस ब्रांच ने 15 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई सीमा के 12 केएनडी ग्राम के चक तीन केएनएम में की गई। यहां से बीएसएफ ने पीले रंग के पॉलीथिन में तीन पैकेट बरामद किए, जिसमें तीन किलो हेरोइन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई।
तस्करों का कूरियरबन रहे ड्रोन

बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच बीकानेर के उप समादेष्ठा महेशचंद जाट के मुताबिक पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त रूप से रायसिंहनगर, अनूपगढ़, करणपुर, गजसिंहपुर, केशरीसिंहपुर, रावला, घड़साना, खाजूवाला, मोहनगढ़, बाखासर, गिराब, बिजराड जैसे इलाकों में पिछले तीन साल में 160 किलो से ज्यादा हेरोइन पकड़ी है और 90 तस्करों को पकड़ा है। बॉर्डर पार से तस्कर ड्रोन के माध्यम से नशे की खेप की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, बीएसएफ और पुलिस की सतर्कता से उनकी कई खेप पकड़ी भी जा रही हैं। बीएसएफ ने पिछले तीन-चार महीनों से लगातार आ रहे मामलों से सतर्कता और बढ़ा दी है।

यहां-यहां की कार्रवाई
11 अप्रेल, 24 को बीओपी भगत 114 बीएन बीएसएफ ने दो देशी पिस्तौल, एक देशी भरमार राइफल और छह कारतूस जब्त किए। दो भारतीय नागरिकों को गिरतार किया।

16 अप्रेल, 24 को बीओपी नेमीचंद 140 बीएन बीएसएफ ने दो किलो 616 किलोग्राम हेरोइन और एक क्वाड कॉप्टर ड्रोन जब्त किया।
15 जुलाई, 24 को बीओपी नेमीचंद 140 बीएन बीएसएफ ने संदिग्ध बाइक को जब्त किया।

23 जुलाई, 24 को बीओपी नेमीचंद 140 बीएन बीएसएफ ने 2.245 किलोग्राम पैकिंग हेरोइन जब्त।

16 अगस्त, 24 को बीओपी भागीरथी 140 बीएन बीएसएफ ने 0.025 किलोग्राम हेरोइन दो संदिग्ध भारतीय नागिरकों को पकड़ा।
एक अक्टूबर, 24 बीओपी दीपवाला 96 बीएन बीएसएफने 2.14 किलो हेरोइन व एकक्वाड कॉपर ड्रोन जब्तकिया।

30 अक्टूबर बीओपी मानसरोवर 96 बीएन बीएसएफ 2.538 किलो हेरोइन पकड़ी।

19 जनवरी, 25 को बीओपी हिमगिरी विलेज 10 बीडी 140 बीएन बीएसएफ एक देशी पिस्टल, दो राउंड एवं भारतीय नागरिक को पकड़ा।
21 मार्च, 25 को बीओपी इन्द्रजीत 140 बीएन बीएसएफ 3.127 किलो हेरोइन व एक बाइक जब्त की है।

Hindi News / Bikaner / नापाक हरकत: सीमा पार से बदल रहा आतंक का स्वरूप, नशे की ड्रोन ड्रॉपिंग बना नया खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो