scriptबीकानेर में छह नई पंचायत समितियां, सबसे बड़ी पंस. लूणकरनसर | Patrika News
बीकानेर

बीकानेर में छह नई पंचायत समितियां, सबसे बड़ी पंस. लूणकरनसर

बीकानेर जिले की पंचायत समितियों के परिसीमन का प्रारूप जारी कर दिया गया है। मंगलवार से इस पर आपत्तियां लेनी शुरू कर दी गई है। इसमें छह नई पंचायत समितियां सृजित की गई है। कई नई ग्राम पंचायत भी अ​स्तित्व में आई है।

बीकानेरApr 08, 2025 / 02:20 pm

dinesh kumar swami

बीकानेर. जिले में पंचायत समितियों और ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन और नवसृजन के प्रारूप को तैयार कर लिया गया है। इसे अंतिम रूप देने के लिए सोमवार देर रात तक जिला प्रशासन जुटा रहा। प्रारूप का प्रकाशन करने के लिए सरकार ने सोमवार का दिन तय कर रखा था। इसके बाद प्रारूप पर आपत्तियां लेकर संशोधनों पर विचार किया जाएगा।जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल सहित जिला स्तरीय कमेटी पंचायत समितियों के प्रारूप को अंतिम रूप देने में रात 11 बजे के बाद भी जुटे रहे।
स्वयं जिला कलक्टर वृष्णि भी अपने कार्यालय में मौजूद रहकर इस कार्य की मॉनिटरिंग करती रही। रात 11 बजे तक लूणकरनसर, पांचू, नोखा, रीडी, जसरासर व श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रारूप को अंतिम रूप ही दिया जा सका। दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर दोपहर बाद से ही उत्सुकता बनी रही। लोग जिला कलक्टर की ओर से परीसीमन के प्रारूप का प्रकाशन करने का इंतजार करते रहे।

अभी 10 पसं. और 367 पंचायत

जिले में अभी बीकानेर, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला, कोलायत, लूणकरनसर, पूगल, बज्जू, पांचू और हदां पंचायत समिति हैं। इनमें 367 ग्राम पंचायत है।

श्रीडूंगरगढ़: रीडी नई पंस.

श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति का पुनर्गठन कर अब 32 ग्राम पंचायत प्रस्तावित की गई है। साथ ही नई पंस. रीड़ी का गठन कर इसमें 32 ग्राम पंचायत रखी गई है। इनमें यथावत पंचायत सूड़सर, टेऊ, देराजसर, लिखमीसर उत्तरादा व दिखनादा, ऊपनी, कल्याणसर, कल्याणसर नया, रीडी, इंदपालसार गुसाइंसर, बाड़ेला, धनेरू, बापेऊ, राजेडू, बरजांगसर, मिंगसरिया, सोनियासर मीठिया, सोनियासर शिवदानसिंह, बाना, सांवतसर शामिल है। नवसृजित ग्राम पंचायत गोपालसर, इंदपालसर बड़ा, केऊ, कोटासर, जाखासर भोमसिंहावतान पंचायत है। पुनगर्ठित पंचायत दुलचासर, इंदपालसर सांखलान, जाखासर, कुनपालसर, धर्मास, पुंदलसर, दुसारणा पंडरीकजी शामिल हैं।
नोखा व पांचू का पुनर्गठनपांचू पंचायत समिति का पुनर्गठन कर 31 ग्राम पंचायतों को शामिल किया है। इनमें पांचू, पांचू छोटा, मूजासर, बंधाला, कुंभसर, रातडिया, चिताना, भादला, धरनोक, ढींगसरी, जांगलू, देसलसर मंडलावतानन, व पुरोहितान, मान्याणा, जयसिंहदेसर मगरा, काहिरा, कक्कू, किशनासर, नाथूसर, पिथरासर, साधूना, सांईसर, सारूण्डा, शोभाणा, स्वरूपसर, उदासर, बंधड़ा, दावा, हंसासर, केड़ली, जेगला शामिल हैं।
नोखा का पुनर्गठन कर 35 पंचायत शामिल की है। इनमें सिंधू, मोरखाणा, मइयासर, मुकाम, घट्टू, सलूंडिया, बीरमसर, धूंपालिया, जैसलसर, दुर्गापुरा, गोदूसर, रासीसर तालडिया, रासीसर बड़ा बास, रासीसर पुरोहितान, पारवा, गोविन्दनगर, रोड़ा, नोखा गांव, हिंयादेसर, बीकासर, चरकड़ा, भामटसर, कंवलीसर, कूदसू, सीलवा, काकड़ा, हिमटसर, सिंजगुरू, रायसर, सोमलसर, सुरपुरा, गजरूदेसर, अणखीसर, सोवा व माडिया शामिल हैँ।नई पंचायत समिति जसरासर में 26 ग्राम पंचायत शामिल की है। इनमें उड़सर, बेरासर, कुकनिया, साजनवासी, लालमदेसर छोटा व बड़ा, गजसुखदेसर, जसरासर, साधासर, सिनियाला, थावरिया, मैनसर, कुचोर अगुणा, बाधनू, झाडेली, उत्तमामदेसर, बिलनियासर, दुदावास, बगसेऊ, मुंदड़, लालसर, मेऊसर, मसूरी, बबीदासरीया, कुचौर आथुणी, बनिया शामिल है।

सबसे बड़ी लूणकरनसर पंचायत समिति

पुनर्गठन प्रारूप में सबसे बड़ी पंचायत समिति लूणकरनसर रही है। इसमें मौजूदा और नवसृजित 48 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें दो नवसृजित ग्राम पंचायत पंचारा उर्फ अमरपुरा और मलकीसर शामिल है। शेष यथावत ग्राम पंचायतों में अजीतमाना, बडेरण, बालादेसर, भीखनेरा, चक जोड, ढाणी पाडुसर, बामनवाली, धीरेरा, गारबदेसर, राजपुरा हुडान, हंसेरा, सुरनाना, जैतपुर, साबनियां, कांकड़वाला, भाडेरां, कालू, कपूरीसर, पीपेरां, नाथवाना, गोपाल्याण, राजसर उर्फ करणीसर, मकड़ासर, खींयेरा, खोखराना, कुजटी, सहजरासर, महाजन, रामबाग, अर्जुनसर स्टेशन, रावांसर, रोझां, सहनीवाला, शेखसर, शेरपुरा, सोढ़वाली, सूंई, डूडीवाली, नकोदेसर, कागासर, खोडाला, मनाफरसर, बखूसर, उदाणा, मोहकमपुरा, रामसरा शामिल हैं।

छतरगढ़ नई पंचायत समिति

पूगल व खाजूवाला से तोड़कर 29 पंचायत की शामिलजिले में खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति से ग्राम पंचायतों को अलग कर नवसृजित ग्राम पंचायतों को शामिल कर नई पंचायत समिति छतरगढ़ प्रस्तावित की गई है। इसमें कुल 29 ग्राम पंचायत रखी गई है। छतरगढ़ पंचायत समिति में पूगल क्षेत्र की ग्राम पंचायत कृष्णनगर, केलां, मोतीगढ़, रामनगर, राजासर भाटियान, सतासर, तख्तपुरा, भानसर, 1 डीएलएसएम, छतरगढ़, 1 केएम, खारबारा, महादेववाली, सादोलाई और खाजूवाला क्षेत्र की खारवाली, 4 एडब्ल्यूएम, 3 आरजेडी, 10 जीएम, 8 एडब्ल्यूएम आवा, लूणखा, राणेरा, शेरपुरा, बास करणीसर, 14 केपीडी किशनपुरा, लालंवाली, 3 केडब्लयूएसएम, घेघड़ा, 1 सीएचटीएम, 9 सीएचटीएम शामिल की गई हैं।

बीकानेर में होंगे दो पंचायत समिति मुख्यालय

बीकानेर. पंचायत समितियों के पुनर्गठन और नवसृजन के बाद बीकानेर पंचायत समिति को तोड़कर तीन पंचायत समितियां सृजित की गई है। इनमें से दो पंचायत समितियों बीकानेर ग्रामीण और रूणिया का मुख्यालय बीकानेर में होगा। जबकि एक पंचायत समिति पेमासर का मुख्यालय ग्राम पेमासर में होगा।

पंस. यह ग्राम पंचायतें शामिल

बीकानेर ग्रामीण पंचायत समिति में नवसृजित ग्राम पंचायत बासी, कोटड़ा व रिड़मलसर सिपाहियान, पुनर्गठित पंचायत बरसिंहसर, नाईयों की बस्ती, चांडासर, अक्कासर, गंगापुरा व गजनेर, मौजूदा पंचायत बच्छासर, स्वरूपदेसर, लालमदेसर, पलाना, आम्बासर, गीगासर, सुरधना चौहानान, गाढ़वाला, किल्चू देवड़ान, केशरदेसर जाटान, कोलासर, उदयरामसर ग्राम पंचायत शामिल हैँ।
नवसृजित रूणिया पंचायत समिति में नवसृजित ग्राम पंचायत गैरसर व रानीसर, पुनर्गठित पंचायत मालासर, शेरेरा व रिड़मलसर पुरोहितान के साथ मौजूदा पंचायत कतरियासर, बम्बलू, नौरंगदेसर, गुसांईसर, तेजरासर, बेलासर, सींथल, कल्याणसर अगुणा, रामसर, मूंडसर, सूरतसिंहपुरा, डाण्डूसर, रूणिया बड़ाबास, खारड़ा, राजेरा, हेमेरा, मौलानिया, जामसर, रायसर ग्राम पंचायत शामिल हैं।
नवसृजित पेमासर पंचायत समिति में नवसृजित ग्राम पंचायत बीछवाल, धोलेरा नम्बर एक, रावतसर कुम्हारान, नाल छोटी व भैरूपावा शामिल है। इसके साथ ही पुनर्गठित पंचायत पेमासर, हुसंगसर, लाखूसर, कालासर, कानासर, नालबड़ी, बदरासर शामिल हैं। मौजूदा पंचायत दाउदसर, उदासर, जयमलसर, कावनी, जालवाली, शोभासर, खारा, जलालसर पंचायत भी इसी पंचायत समिति में रखी गई है।

पूगल पंस. में अब 23 पंचायत

पंचायत समिति पुनर्गठन के बाद पूगल पंचायत समिति में अब 23 ग्राम पंचायत रह गई है। इनमें ग्राम पंचायत बराला, करणीसर भाटीयान, भानीपुरा, अमरपुरा, भुट्टों का कुआं, शिवनगर, हनुमाननगर, डेलीतलाई, सम्मेवाला, नाडा, गंगाजली, कुम्हारवाला, मैकेरी, रामड़ा, पहलवान का बेरा, थारूसर, कंकरवाला, सियासर पंचकोसा, डण्डी, 2 एडीएम, 2 पीबी, पूगल, आडूरी शामिल हैं।

खाजूवाला में अब 31 पंचायत

पुनर्गठन के बाद खाजूवाला पंचायत समिति में कुल 31 ग्राम पंचायत शामिल की गई है। इनमें ग्राम पंचायत नौसेरा सामरदा, 17 केवाईडी, 8 केवाईडी, 25 केवाईडी, 20 बीडी, 7 पीएचएम, 5 केवाईडी, बल्लर, 17 केएचएम, दंतौर, कुण्डल, 7 केएलडी, 22 केवाईडी, 5 केजेडी, माधोडिग्गी, 14 बीडी, 10 बीडी, 2 केएलडी, 33 केजेडी, आनंदगढ़, सियासर चौगान, 7 एसएसएम, गुल्लूवाली, 28 केजेडी, 40 केवाईडी, 1 एएलएम अलदीन, 34 केवाईडी, 31 केवाईडी, 2 केडब्ल्यूएम, 3 पीडब्ल्यूएम, 1 केजेडी को शामिल किया गया है।

Hindi News / Bikaner / बीकानेर में छह नई पंचायत समितियां, सबसे बड़ी पंस. लूणकरनसर

ट्रेंडिंग वीडियो