ई-सिटी बस टर्मिनल के लिए मिले 1 करोड़ से अधिक, सब स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट का काम शुरू, जानें
Bilaspur News: बिलासपुर कोनी स्थित सिटी बस डिपो में सब स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट के लिए केंद्र शासन की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए हैं। केंद्रीय टीम ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया।
टीम ने कार्य प्रगति का जायजा लिया (फोटो सोर्स- पत्रिका)
CG News: बिलासपुर कोनी स्थित सिटी बस डिपो में सब स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट के लिए केंद्र शासन की ओर से डेढ़ करोड़ रुपए दिए गए हैं। केंद्रीय टीम ने निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। 2 माह में सब स्टेशन निर्माण पूरा होने के बाद दीपावली तक शहर में प्रदूषण रहित सिटी बस शुरू होने की संभावना है।
इलेक्ट्रिक बसों के संचालन और रखरखाव के आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कोनी स्थित सिटी बस डिपो में सब स्टेशन और चार्जिंग सेंटर सहित अन्य आधारभूत कार्य किए जाने हैं। टेंडर प्रक्रिया और वर्क ऑर्डर के बाद सिटी ई-बस टर्मिनल कांप्लेक्स काम शुरू किया गया है।
सबसे पहले चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके लिए 2500 केवीए का सब स्टेशन स्थापित किया जाना है और ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं। विद्युत वितरण कंपनी को डेढ़ करोड़ रुपए मिलने के बाद अब काम में तेजी आई है।
जिला अर्बन सोसायटी करेगी बसों का संचालन
निगम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राज्य स्तर पर सूडा नोडल एजेंसी है और शहरी स्तर पर जिला अर्बन सोसायटी। जिला अर्बन सोसायटी बिलासपुर द्वारा ड्राइंग डिजाइन और नक्शा तैयार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पीएम ई बस सेवा के तहत बिलासपुर को 50 बस मिलनी हैं। ई बसों मिलने से पहले स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रिक बसों के लिए टर्मिनल और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की आवश्यकता है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से वित्तीय सहायता दी जा रही है।
बस संचालक कंपनी के बाद केंद्रीय टीम ने देखी कार्य प्रगति
बस संचालक कंपनी के अधिकारियों ने पिछले माह कोनी स्थित सिटी बस टर्मिनल का जायजा लिया था। अब सोमवार को केंद्रीय टीम ने भी निरीक्षण कर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। टर्मिनल को ई-बस सेवा शुरू करने के लिए उपयुक्त पाया गया है। ई-बस के वजन के हिसाब से पूरा स्टैंड बनाया जा रहा है। बस का रूट और किराया बिलासपुर पब्लिक सर्विस सोसायटी तथा शासन के प्रशासनिक अफसरों की राय से निर्धारित होगा।
13 चार्जिंग प्वाइंट, यात्री प्रतीक्षालय और वर्कशॉप का काम शुरू
सिटी बस डिपो में कुल साढ़े 5 एकड़ एरिया में इलेक्ट्रिक बसों के हिसाब से टर्मिनल कांप्लेक्स तैयार किया जाएगा, जहां 13 चार्जिंग प्वाइंट, यात्री प्रतीक्षालय, वर्कशॉप ऑफिस, पार्किंग एरिया, ग्रीन एरिया तैयार किया जा रहा है। सिटी बस डिपो के सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए केंद्रांश 5 करोड़ 2 लाख, राज्यांश 3 करोड़ 35 लाख और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्त्रस्3 करोड़ 8 लाख मिलाकर कुल क्त्रस्11 करोड़ 45 लाख की नोडल एजेंसी सूडा द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।
शहर को मिलेंगी प्रदूषण मुक्त बसें
बिलासपुर में कुल 50 ई-बसें चलेंगी। पहले चरण में 9 मीटर लंबी 35 एसी बसों का संचालन होगा। प्रत्येक बस में 27 यात्री बैठकर और 15 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे। सब स्टेशन के लिए इलेक्ट्रिकल कार्य का 2 करोड़ का ठेका नरेंद्र चित्रकार को और सिविल वर्क का 6 करोड़ का ठेका अविनाश बिल्डकॉन को दिया गया है।
कोनी में 2500 केवीए के विद्युत सब स्टेशन का काम पहले पूरा कराया जाएगा। क्योंकि चार्जिंग प्वाइंट के बिना बस सेवा शुरू करना संभव नहीं है। 2 माह में काम पूरा कर लिया जाएगा। – अनुपम तिवारी, नोडल अधिकारी सिटी बस
Hindi News / Bilaspur / ई-सिटी बस टर्मिनल के लिए मिले 1 करोड़ से अधिक, सब स्टेशन और चार्जिंग प्वाइंट का काम शुरू, जानें