scriptBilaspur Theft News: दिनदहाड़े 3.50 लाख रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, मचा बवाल | Bilaspur Theft News: Rs 3.50 lakh looted in broad daylight | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Theft News: दिनदहाड़े 3.50 लाख रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, मचा बवाल

Theft News: बिलासपुर में सरेराह अधेड़ से लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो युवकों ने अधेड़ से साढ़े तीन लाख रुपए की लूट की है। बैंक से पैसे निकालकर अधेड़ व्यक्ति मार्केटिंग के लिए बाजार आए हुए थे।

बिलासपुरNov 22, 2024 / 02:56 pm

Khyati Parihar

Bilaspur Theft News
Bilaspur Theft News: बिलासपुर में बैंक से साढ़े 3 लाख रुपए निकाल कर सदर बाजार में खरीदारी करने जा रहे अवनीश सोनी लूट के शिकार हो गए। स्कूटी सवार अज्ञात लुटरों ने पीछे से झपट्टा मार रुपए से भरा बैग छीन कर भाग निकले। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहरवासी अवनीश सोनी गुरुवार दोपहर जूनी लाइन स्थित बैंक आफ महाराष्ट्र से साढ़े 3 लाख रुपए निकाल कर उसे एक बैग में रखे। यहां से वे कार में सदर बाजार खरीदारी के लिए निकले। मारवाड़ी लाइन में कार पार्क कर रुपए से भरा बैग लेकर वे सराफा दुकान जाने 10 कदम (CG Theft News) चले ही थे कि इसी बीच पीछे से दो बाइक सवार उनके बगल से गुजरे। स्कूटी में पीछे बैठा एक अज्ञात युवक झपट्टा मार उनके हाथ से बैग छीन लिया और देखते ही देखते वे आंख से ओझल हो गए। इस पर अवनीश ने चिल्लाकर लोगों को अपनी आपबीती बताई। दुकानदार भी इकट्ठे हो गए।
यह भी पढ़ें

ट्रेन में गांजा तस्करी… GRP के 4 कॉन्स्टेबल बर्खास्त, तस्करों के नेटवर्क से जुड़कर कमाए थे करोड़ों रुपए

पुलिस को दी गई जानकारी

लोगों ने इसकी जानकारी सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस तत्काल जांच में जुटी। इस इलाके में लगे सीसीअीटी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ लेने का हवाला दे रही है।

रेकी कर योजना को दिया गया अंजाम..

शहर के व्यस्ततम बाज़ार में हुई इस लूट की वारदात ने तमाम सुरक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोल दी है, जिसमें साफ समझा जा सकता है कि जब प्रार्थी बैंक पहुंचा होगा और पैसे निकाले होंगे तब से लेकर बाज़ार तक आरोपी रेकी कर रहे थे, जिन्होंने जैसे ही मौका मिला घटना को अंजाम देकर भाग निकले। घटना से जहां विजिबल पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है वही अपराधियों के बढ़ते हौसलों से अब आम जनता और व्यापारी दहशतज़दा है जो अपनी सुरक्षा को लेकर व्यवस्था का मुंह ताक रहे है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Theft News: दिनदहाड़े 3.50 लाख रुपए की लूट, बैग छीनकर फरार हुए बाइक सवार बदमाश, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो