scriptCG Election 2025: बिलासपुर, रायगढ़ और धमतरी में वोटिंग के दौरान विवाद, पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की, देखें वीडियो | CG Election 2025: BJP supporters created ruckus during voting in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2025: बिलासपुर, रायगढ़ और धमतरी में वोटिंग के दौरान विवाद, पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की, देखें वीडियो

CG Election 2025: मतदान केंद्र के बाहर BJP समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। रायगढ़, धमतरी और बिलासपुर में तनाव की स्थिति बन गई। जहां पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की देखने को मिला।

बिलासपुरFeb 11, 2025 / 12:21 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025: बिलासपुर, रायगढ़ और धमतरी में वोटिंग के दौरान विवाद, पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की, देखें वीडियो
CG Election 2025: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी लाइन लगी हुई है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10 नगर निगमों के महापौर और पार्षद चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। मतगणना 15 फरवरी को होगी।

संबंधित खबरें

नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है जहां बताया जा रहा है कि बिलासपुर के मतदान केंद्र मिशन स्कूल के बाहर भाजपा समर्थकों ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के मुताबिक पोलिंग बूथ के बार लगी भीड़ को लेकर बवाल मचा। यहां विवाद इतना बढ़ गया कि भाजपा समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ जमकर बहस-बाजी की।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/bilaspur-news/cg-election-2025-bilaspur-high-court-judge-casts-vote-with-family-19390254" target="_blank" rel="noopener">CG Election 2025: बिलासपुर हाईकोर्ट के जज ने परिवार संग डाला वोट, मतदान केंद्रों पर लगी लंबी लाइन

धमतरी के पोलिंग बूथ में भी विवाद, युवती से बदसलूकी

बता दें कि छत्तीसगढ़ में सुबह 10 बजे तक 15% वोटिंग हुई है। इस बीच धमतरी के रिसाई पारा पोलिंग बूथ में वोटिंग के दौरान विवाद और धक्का मुक्की हो गई। मतदान केंद्र में बार-बार आने जाने को लेकर युवती के साथ कुछ युवकों का विवाद हुआ। यहां युवती के साथ एक युवक ने बदसलूकी भी की है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है। पुलिस कर्मियों ने समझाइश देकर विवाद शांत कराया।

रायगढ़ के मतदान केंद्र में भी तनाव की स्थिति

वहीं रायगढ़ निगम के सबसे ज्यादा चर्चित वार्ड नंबर 19 में भी मतदान के दौरान तनाव की स्थिति देखने को मिली। पुलिस ने मतदान केंद्रों के बाहर खड़े लोगों को बाहर किया। शांतिपूर्ण चुनाव कराने मतदान केंद्र में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।
CG Election 2025

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2025: बिलासपुर, रायगढ़ और धमतरी में वोटिंग के दौरान विवाद, पोलिंग बूथ में धक्कामुक्की, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो