![CG Election 2025: मुर्दे व्यक्ति ने भी डाला वोट, कांग्रेस ने जमकर किया बवाल, जानें पूरा मामलाCG Election 2025:](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2025/02/image_e8f29d.png)
CG Election 2025: जगदलपुर में वोटिंग के बीच जबरदस्त हंगामा, फर्जी वोट को लेकर हुआ बवाल, देखें VIDEO
रायपुर: 300 से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब
यही नहीं रायपुर में 300 से अधिक लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले है। पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के करीब 25 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से गायब मिले। ये कहना है रायपुर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष हितेंद्र तिवारी का। उनके मुताबिक वोटिंग करने पहुंचे तो उनके साथ कॉलोनियों के कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। रविशंकर शुक्ल वार्ड में परिसीमन में कई मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से गायब मिले हैं। एक ही परिवार के 4 में से 3 तो कहीं 2 सदस्यों के नाम छोड़ दिए गए हैं।प्रदेश के 10 नगर नगर निगम में कांग्रेस उम्मीदवार
दीप्ति दुबे, रायपुरप्रमोद नायक, बिलासपुर
हेमलता साहू, दुर्ग
डॉ.विनय जायसवाल, चिरमिरी
सुशील मौर्या, जगदलपुर
निखिल द्विवेदी, राजनांदगांव
जानकी काटजू, रायगढ़
अजय तिर्की, अंबिकापुर
रेनू अग्रवाल कोरबा
विजय देवांगन, धमतरी
प्रदेश के 10 नगर निगम में बीजेपी उम्मीदवार
मीनल चौबे, रायपुरअल्का बाघमार, दुर्ग
मधुसूदन यादव, राजनांदगांव
जगदीश रामू रोहरा, धमतरी
संजय पांडेय, जगदलपुर
जीवर्धन, रायगढ़
संजू देवी राजपूत, कोरबा
पूजा विधानी, बिलासपुर
मंजूषा भगत, अंबिकापुर
रामनरेश राय, चिरमिरी