scriptबारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल | Deadly attack on 3 brothers over dispute over drinking water in marriage procession | Patrika News
बिलासपुर

बारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल

Crime News: बिलासपुर जिले के ग्राम भरनी में बारात के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पानी पीने को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए तीन भाइयों पर स्टील पाइप और डंडों से हमला किया गया।

बिलासपुरApr 27, 2025 / 04:50 pm

Khyati Parihar

बारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल
Crime News: बिलासपुर जिले के ग्राम भरनी में बारात के दौरान मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पानी पीने को लेकर हुई कहासुनी में बारात में आए तीन भाइयों पर स्टील पाइप और डंडों से हमला किया गया। इस घटना में तीनों भाई और उनका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ित रामसेवक साहू कक्षा 12वीं का छात्र है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ 25 अप्रैल को रात 10 बजे ग्राम भरनी में प्रभात कर्माकर के घर बारात में शामिल होने गया था। करीब 11 बजे पानी पीने के दौरान विवाद हुआ। इसमें प्रभात कर्माकर, प्रशांत कर्माकर और उनके अन्य साथियों ने रामसेवक को पानी पीने से मना किया। जब रामसेवक ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें

Crime News: मजदूर परिवार पर जानलेवा हमला! आरोपी ने गाली-गलौच करते बेल्ट व हंसिया से किया वार, मची खलबली

पीड़ितों को आई गहरी चोट

प्रभात ने स्टील के पाइप से, प्रशांत ने डंडे से, और अन्य साथियों ने भी डंडों से रामसेवक पर हमला किया। रमाशंकर और दयाशंकर दोनों भाइयों पर स्टील पाइप और डंडों से हमला किया गया। दोनों को गहरी चोटें आईं हैं। थाना सकरी में रामसेवक साहू की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं 115(2), 296, 3(5), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

Hindi News / Bilaspur / बारात में पानी पीने से रोकने पर जमकर विवाद, तीन भाइयों को लोगों ने डंडे से जमकर पीटा, मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो