पीड़ित रामसेवक साहू कक्षा 12वीं का छात्र है। उसने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ 25 अप्रैल को रात 10 बजे ग्राम भरनी में प्रभात कर्माकर के घर बारात में शामिल होने गया था। करीब 11 बजे पानी पीने के दौरान विवाद हुआ। इसमें प्रभात कर्माकर, प्रशांत कर्माकर और उनके अन्य साथियों ने रामसेवक को पानी पीने से मना किया। जब रामसेवक ने इसका विरोध किया, तो उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई।
पीड़ितों को आई गहरी चोट
प्रभात ने स्टील के पाइप से, प्रशांत ने डंडे से, और अन्य साथियों ने भी डंडों से रामसेवक पर हमला किया। रमाशंकर और दयाशंकर दोनों भाइयों पर स्टील पाइप और डंडों से हमला किया गया। दोनों को गहरी चोटें आईं हैं। थाना सकरी में रामसेवक साहू की शिकायत पर बीएनएस की धाराओं 115(2), 296, 3(5), और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।