scriptटूरिस्ट बदल रहे अपना प्लान…. अब मनाली, उत्तराखंड, शिमला व गोवा की ओर रुझान, इधर 25 की जगह 9 हजार में मिल रहा फ्लाइट का टिकट | Tourists are inclined towards Manali, Uttarakhand, Shimla and Goa | Patrika News
बिलासपुर

टूरिस्ट बदल रहे अपना प्लान…. अब मनाली, उत्तराखंड, शिमला व गोवा की ओर रुझान, इधर 25 की जगह 9 हजार में मिल रहा फ्लाइट का टिकट

Chhattisgarh Tourism: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देशभर के पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे।

बिलासपुरApr 27, 2025 / 01:09 pm

Khyati Parihar

टूरिस्ट बदल रहे अपना प्लान…. अब मनाली, उत्तराखंड, शिमला व गोवा की ओर रुझान, इधर 25 की जगह 9 हजार में मिल रहा फ्लाइट का टिकट
Chhattisgarh Tourism: पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने देशभर के पर्यटकों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इस घटना के बाद बिलासपुर सहित देश के विभिन्न हिस्सों से गर्मियों में कश्मीर और लद्दाख घूमने जाने की योजना बना रहे सैलानी अपनी बुकिंग रद्द कराने लगे हैं।
हर साल समर सीजन में बिलासपुर से सैकड़ों लोग परिवार समेत कश्मीर, गुलमर्ग, पहलगाम और लद्दाख की सैर पर जाते हैं। इस साल भी कई परिवारों ने पहले से ट्रेन, फ्लाइट टिकट और होटल बुकिंग कर रखी थी, लेकिन (Pahalgam Attack) हमले की खबर सामने आते ही अचानक डर का माहौल बन गया। दर्जनों परिवारों ने तत्काल अपनी टिकट और होटल बुकिंग रद्द करा दी है।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के अनुसार, हमले के बाद से करीब 20 से 30 फीसदी तक बुकिंग पर असर पड़ा है। लोग सिर्फ कश्मीर ही नहीं, बल्कि लद्दाख जैसे अपेक्षाकृत शांत क्षेत्र में भी जाने से घबरा रहे हैं। इस हमले का असर आगामी अमरनाथ यात्रा पर भी दिख सकता है। ट्रैवल एजेंसियों को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है, क्योंकि पर्यटन सीजन में ही उनकी सालभर की कमाई होती है।

25 की जगह अब 9 हजार में मिल रहा फ्लाइट का टिकट

आतंकी हमले (Pahalgam Attack) का असर फ्लाइट के किराए पर भी देखने को मिल रहा है। हमले से पहले रायपुर से श्रीनगर तक फ्लाइट की टिकट जहां 25 हजार रूपए तक पहुंच गई थी वहीं अब अलग-अलग एयरलाइंस के रेट में गिरावट आई और इंडिगो में जहां 9 हजार रूपए तो एयर इंडिया में 11 हजार रूपए तक अब रायपुर से श्रीनगर तक फ्लाइट के टिकट मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें

अबूझ नहीं रहेगा अबूझमाड़… नक्सलवाद के खात्मे के बाद बस्तर में खुलेंगे पर्यटन के नए द्वार, CM साय ने कही ये बात

Chhattisgarh Tourism: शादी के बाद हनीमून प्लान पर भी लगा ब्रेक

शादी के बाद हनीमून के लिए कश्मीर को चुनने वाले कई नवविवाहित जोड़ों को भी अपने प्लान बदलने पड़े हैं। बिलासपुर से कई नए शादीशुदा कपल्स ने पहले ही फ्लाइट और होटल बुक करा ली थी। लेकिन हमले की खबर आने के बाद डर के माहौल में उन्होंने अपनी बुकिंग कैंसिल कर दी है। अब ये कपल्स अन्य सुरक्षित जगहों जैसे मनाली, उत्तराखंड, शिमला और गोवा की ओर रुख कर रहे हैं।
आतंकी हमले के बाद कश्मीर के साथ लद्दाख तक लोग जाने से डर रहे हैं। अमरनाथ यात्रा पर भी असर पड़ सकता है। जिनसे पैकेज पर बात हुई थी, वे अब कैंसिल कर रहे हैं। इस घटना से पर्यटक सहमे हुए हैं। इसका सीधा असर 20 से 30 फीसदी बुकिंग्स पर पड़ रहा है। – विनोद पांडेय, श्री साईं टूर एंड ट्रैवलर्स।

Hindi News / Bilaspur / टूरिस्ट बदल रहे अपना प्लान…. अब मनाली, उत्तराखंड, शिमला व गोवा की ओर रुझान, इधर 25 की जगह 9 हजार में मिल रहा फ्लाइट का टिकट

ट्रेंडिंग वीडियो