scriptMahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने वाली 22 से 28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द, जानें list.. | Mahakumbh Special Train: Prayagraj canceled | Patrika News
बिलासपुर

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने वाली 22 से 28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द, जानें list..

Mahakumbh Special Train: बिलासपुर जिले में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चला रही है।

बिलासपुरFeb 22, 2025 / 02:01 pm

Shradha Jaiswal

Mahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने वाली 22 से 28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द, जानें list..
Mahakumbh Special Train: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक फेरे के लिए विशेष ट्रेन चला रही है। इनमें से 18 और 21 फरवरी को दो ट्रेनें जा चुकी हैं। तीसरी ट्रेन गाड़ी संख्या 08869 गोंदिया-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 23 फरवरी को गोंदिया से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh Special Train : एमपी से प्रयागराज के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों से गुजरेंगी

Mahakumbh Special Train: कल दोपहर 1.20 बजे उसलापुर में रुकेगी

यह ट्रेन उसलापुर स्टेशन में दोपहर 1.20 बजे पहुंचेगी और 1.30 बजे रवाना होगी। जबकि वापसी में 08870 टुंडला-गोंदिया कुंभ मेला स्पेशल 24 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन डोंगरगढ़, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर-उसलापुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, इटावा सहित कई स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें 18 कोच होंगे।

22 से 28 फरवरी के बीच सारनाथ और नौतनवा ट्रेन रद्द

बिलासपुर में परिचालनिक कारणों से रेलवे से चलने वाली कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी। 15160 सारनाथ एक्सप्रेस 22, 23, 24, 25 एवं 26 फरवरी व 15159 सारनाथ एक्सप्रेस 24, 25, 26, 27, एवं 28 फरवरी को रद्द रहेगी। 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी। इसी प्रकार 18202 नौतनवा -दुर्ग एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी।

Hindi News / Bilaspur / Mahakumbh Special Train: प्रयागराज जाने वाली 22 से 28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेगी रद्द, जानें list..

ट्रेंडिंग वीडियो