CG News: जानें पूरा मामला..
शुक्रवार को सुबह लगभग सवा 10 बजे कक्षा 4 की एक छात्रा बाथरूम गई थी, तभी धमाके की आवाज सुनकर शिक्षक समेत स्कूल स्टाफ बाथरूम के पास पहुंचा और दरवाजा तोड़ा। छात्रा फर्श पर पड़ी थी और कराह रही थी। जिसके बाद छात्रा को निजी
अस्पताल में भर्ती किया गया और प्राथमिक इलाज के बाद उसे सिम्स में शिफ्ट किया। उसकी हालत स्थिर है।
सिल्वर पैकिंग में जला सोडियम मिला
पुलिस ने जब घटना स्थल का मुआयना किया तो पाया कि सिल्वर पैकिंग का टुकड़ा पड़ा हुआ है। पुलिस ने आशंका जताई कि सोडियम को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर टॉयलेट पर रखा था। फ्लश करते ही सोडियम पानी के संपर्क में आया और उसमें धमाका हो गया। बिलासपुर सेंट विसेंट पलोटी स्कूल सुनित कुमार ने कहा की आशंका है कि स्कूल के शरारती छात्रों ने ये हरकत की है। वो अपने साथ सोडियम लेकर लेकर आए और
टॉयलेट में रख दिया। इसकी प्रबंधन स्तर पर भी जांच की जा रही है।
सोडियम धातु से हुआ धमाका
सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह में कहा की सेंट विसेंट पलोटी स्कूल के बाथरूम में धमाके से कक्षा 4 की छात्रा झुलस गई है। सिम्स में उसे भर्ती कराया गया है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सोडियम जल के साथ अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस बनाता है, जो जल के साथ अभिक्रिया करके सोडियम से मुक्त ऊर्जा द्वारा प्रज्वलित हो जाती है, जिससे विस्फोट होता है। सोडियम को इसलिए मिट्टी में रखा जाता है। क्योंकि खुला छोड़ने पर वह अपना रंग खो देता है।