script150 से ज्यादा स्कूलों में बनेंगे नए शौचालय, अब नहीं होगी छात्राओं को दिक्कत.. | New toilets will be built in more than 150 schools, now girl students | Patrika News
बिलासपुर

150 से ज्यादा स्कूलों में बनेंगे नए शौचालय, अब नहीं होगी छात्राओं को दिक्कत..

CG News: बिलासपुर जिले में सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं होने और मौजूद शौचालय को इस्तेमाल लायक नहीं होने के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई।

बिलासपुरFeb 11, 2025 / 04:44 pm

Shradha Jaiswal

150 से ज्यादा स्कूलों में बनेंगे नए शौचालय, अब नहीं होगी छात्राओं को दिक्कत..
CG News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सरकारी स्कूलों में शौचालय नहीं होने और मौजूद शौचालय को इस्तेमाल लायक नहीं होने के मामले में सोमवार को सुनवाई हुई। शासन की ओर से बताया गया कि 150 से ज्यादा नए शौचालय की टेंडर प्रक्रिया चुनाव आयोग की अनुमति से की जा रही है।
यह भी पढ़ें

CG News: 50 की जगह अब जोड़ने होंगे 60 लाख सदस्य, जेपी नड्डा ने दिया टारगेट…

CG News: बाकी में होगा जीर्णोद्धार

CG News: आचार संहिता खत्म होते ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा। बाकी शौचालयों का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा।स्वत: संज्ञान याचिका पर हाईकोर्ट ने स्कूलों में बच्चों के लिए सही तरीके से प्रसाधन न होने पर पिछली सुनवाई के दौरान नाराजगी जताई थी। कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता से इस मामले में कहा कि ये कितनी गलत बात है?
इतना ग्रांट मिलने के बावजूद ऐसा हो रहा है। बच्चों को खुले में जाना पड़ रहा है। कोर्ट ने स्कूल शिक्षा सचिव को नोटिस देकर व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करने कहा था। सोमवार को शासन की ओर से बताया गया कि स्कूलों में टॉयलेट के संबन्ध में कुछ जानकारियां गलत भी हैं। फिर भी नए टॉयलेट स्वीकृत करने के साथ बाकी में भी मरमत और सफाई कराई जाएगी। कोर्ट ने अगली सुनवाई एक माह बाद तय की है।

यह है मामला

हाईकोर्ट की जानकारी में यह बात आई कि क्षेत्र के 150 स्कूलों में टॉयलेट नहीं है और 216 से ज्यादा बेहद खराब हैं। गन्दे टॉयलेट के कारण यूरिन इन्फेक्शन की जानकारी भी सामने आई। कोर्ट ने राज्य सरकार पर नाराजगी जताकर स्थिति सुधारने के लिए जवाब मांगा था।

Hindi News / Bilaspur / 150 से ज्यादा स्कूलों में बनेंगे नए शौचालय, अब नहीं होगी छात्राओं को दिक्कत..

ट्रेंडिंग वीडियो