नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के संदर्भ में विगत दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभयनारायण राय, प्रदेश सचिव त्रिलोक श्रीवास एवं प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव सीमा पाण्डेय के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन
वहीं कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। इसे संज्ञान में लेते हुए
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू के संयोजकत्व में फैक्ट फाइडिंग कमेटी का गठन किया है।
इसमें पूर्व विधायक अरूण वोरा, पूर्व अध्यक्ष अल्पसंयक आयोग महेन्द्र छाबडा शामिल हैं। गठित कमेटी के सदस्य
बिलासपुर का दौरा कर स्थानीय वरिष्ठ नेताओं सहित जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भेंट और चर्चा कर पूरे प्रकरण की जानकारी लेंगे।
मस्तूरी विधायक लहरिया और उनके बेटे पर भी आरोप
मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया और पुत्र अरविंद के खिलाफ पंचायत चुनाव में भीतरघात का आरोप लगता हुए कांग्रेस के पूर्व सचिव रवि श्रीवास और एक पंचायत प्रत्याशी ने बिलासपुर (ग्रामीण) जिला कांग्रेस कमेटी को लिखित शिकायत भेजी है।
हार की समीक्षा बैठक हो, सब उजागर हो जाएगा: अटल
इधर विधायक अटल श्रीवास्तव का कहना है कि जिला अध्यक्ष बेलगाम हो गए हैं और उनकी कार्यशैली कांग्रेस की साख को नुकसान पहुंचा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट वितरण से लेकर निष्कासन तक, हर मोर्चे पर गड़बड़ी की जा रही है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस भवन में होने वाली हार की समीक्षा बैठक में सारी सच्चाई उजागर हो जाएगी। उन्होंने दावा किया बिना अधिकृत सूची के ही पार्षदों के नाम घोषित कर दिए गए।
कोटा में कांग्रेस विधायक के रहते चार सीटों पर कांग्रेस की बुरी हार: विजय
इधर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी का कहना है कि कोटा विधानसभा में कांग्रेस विधायक के रहते 3 नगर पालिका एवं 1 नगर पंचायत में कांग्रेस को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। रतनपुर नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस 4 चौथे स्थान पर रही। गौरेला नगर पालिका में तीसरे नंबर पर कोटा में करीब 3300 वोट से हारे हैं। पेंड्रा नगर पालिका में कांग्रेस, निर्दलीय प्रत्यासी से परास्त हुआ। कोटा निर्वाचन क्षेत्र के 60 वार्डो में मात्र 18 में कांग्रेस के पार्षद जीते हैं।