12th Fail Actor CM Yogi Adityanath: फिल्म 12वीं फेल ने सिनेमाघर से ज्यादा ओटीटी पर गदर मचाया था। फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए और कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। इस फिल्म का फेमस एक्टर विक्रांत मैसी के अलावा एक और था, जिसे लोगों का बेहद प्यार मिला था। हम बात कर रहे हैं फिल्म में जो विक्रांत मैसी के दोस्त बने थे वह अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाएंगे। फिल्म का नाम से लेकर पहला लुक भी सामने आ गया है। आइये जानते हैं आखिर कौन है वो अभिनेता जो सीएम योगी का किरदार निभाने जा रहा है।
अनंत जोशी बनेंगे योगी आदित्यनाथ (12th Fail Actor CM Yogi Adityanath)
सीएम योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म की कहानी में उनके अजय सिंह बिष्ट से योगी और यूपी का CM बनने तक के सफर की पूरी कहानी को दिखाया जाएगा। सीएम योगी के जीवन पर बनने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार यानी लीड रोल को अनंत जोशी निभाएंगे। जो 12वीं फेल में मनोज शर्मा के खास दोस्त बने थे जो उन्हे IPS क्या होता है वह बताते हैं और शुरुआत में उन्हें खाने से लेकर अपने घर में भी रखते हैं। वहीं प्रीतम पांडे यानी अनंत जोशी अब योगी आदित्यनाथ बनेंगे।
अनंत जोशी उम्र में हैं सीएम योगी से 17 साल छोटे (Anant Joshi New Movie)
बता दें, 35 साल के अनंत जोशी का पूरा नाम अनंत विजय जोशी (Anant V Joshi) है। अनंत भी यूपी के आगरा के रहने वाले हैं और वही के सीएम का रोल प्ले करेंगे। अनंत जोशी उम्र में योगी आदित्यनाथ से 17 साल छोटे हैं और इस उम्र में वह योगी आदित्यनाथ का किरदार निभाने के लिए काफी उत्सुक हैं। वहीं, अनंत जोशी के करियर की बात करें तो उन्होंने शुरुआत ऑल्ट बालाजी के साथ की थी। अनंत ने ऑल्ट बालाजी की सीरीज़ ‘गंदी बात’ और इसके बाद वर्जिन भास्कर में मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
योगी आदित्यनाथ पर बन रही फिल्म का नाम ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ हैं। इस फिल्म में उनके साथ परेश रावल, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा सिंह ने भी मुख्य भूमिका में होंगे। ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी और इसे दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में इसे रिलीज किया जाएगा।