scriptBorder 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर आया अपडेट, खुद एक्टर ने किया पोस्ट | Border 2 big update sunny deol upcoming film shooting start in dehradun release 23rd january | Patrika News
बॉलीवुड

Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर आया अपडेट, खुद एक्टर ने किया पोस्ट

Border 2 Update: सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर खुशखबरी सामने आई है। जो खुद जाट एक्टर ने फैंस को पोस्ट के जरिए दी है।

मुंबईApr 28, 2025 / 11:39 am

Priyanka Dagar

Border 2 Update

Border 2

Border 2 Update: सनी देओल की फिल्म जाट इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। गदर 2 के बाद सनी देओल ने सिनेमाघरों में एक धांसू एंट्री मारी है। जाट फिल्म ने अक्षय कुमार की केसरी 2 और सलमान खान की सिकंदर को कड़ी टक्कर दी है। इसी बीच अब सनी देओल ने एक और बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया है कि फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है। सनी देओल ने ये पोस्ट देहरादून से किया है।

बॉर्डर 2 पर सनी देओल ने किया पोस्ट (Sunny Deol Instagram)

सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। अब सनी देओल ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है। इस पोस्ट में सनी ने जानकारी देते हुए लिखा है कि देहरादून में वाइल्ड मौसम और खूबसूरत सनसेट के बीच बॉर्डर की शूटिंग के लिए पहुंचे। सनी के इस पोस्ट से साफ है कि वो इस वक्त देहरादून में हैं और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म बॉर्डर की शूटिंग शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें

‘केसरी 2’ ने उड़ाया गर्दा, ‘जाट’ की आंधी शनिवार को हुई शांत, ग्राउंड जीरो का जानें कैसा रहा हाल?

Sunny Deol Instagram

फिल्म बॉर्डर अगले साल होगी रिलीज (Border 2 Release Date)

सनी देओल ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी थी कि वह जल्द ही बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। फैंस सनी देओल की अगली फिल्म बॉर्डर 2 को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की रिलीज की बात करें तो ‘बॉर्डर 2’ अगले साल यानी 23 जनवरी 2026 में रिलीज होगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ पर आया अपडेट, खुद एक्टर ने किया पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो