Chhaava Box Office: ‘छावा’ की दहाड़ के आगे पस्त हुई सारी फिल्में, बॉक्स ऑफिस पर बना डाला ये रिकॉर्ड
Chhaava Box Office Collection Day 6: वैलेंटाइन डे के मौके यानी 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी विक्की कौशल की मूवी छावा। ये बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। इसके आगे कोई मूवी टिक नहीं पा रही है। इसने छठे दिन कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं।
Chhaava Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन कर रही है। 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो चुकी छावा की नजरें अब 300 करोड़ क्लब पर हैं। इसने छठे दिन कितनी कमाई की चलिए आपको बताते हैं।
छावा का बजट 130 करोड़ रुपये है। पहले ही वीक में इसने अपना बजट निकाल लिया था। अपने पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन विक्की कौशल की मूवी ने 37 करोड़ रुपये कमाए।
छावा की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई
इसने तीसरे दिन 48.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। मंडे यानी चौथे दिन इसने 24 करोड़ रुपये कमाए। पांचवें दिन भी लोग इसे देखने को सिनेमाघरों में पहुंचे। पांचवें दिन छावा ने 25.25 करोड़ रुपये की कमाई की। छठे दिन भी इसकी कमाई जारी रही।
chhaava box office collection
छावा रिकॉर्ड
इसने रिलीज होने के छठे दिन 32 करोड़ रुपये कमा डाले। इसकी कुल कमाई अब 197.75 करोड़ रुपये हो गई है। इस तरह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है छावा। इसके आगे स्काई फोर्स से लेकर बैडएस रविकुमार तक टिक नहीं पाईं।
छावा की कहानी
छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। फिल्म में उनके और मुगल सम्राट औरंगज़ेब के बीच हुए संघर्ष को दिखाया गया है। इसमें विक्की कौशल के अलावा अक्षय खन्ना, रश्मिका मंदाना, दिव्या दत्ता, डायना पेंटी जैसे स्टार्स भी हैं।