Billy Joel Health Update: दुनिया भर में मशहूर गायक और गीतकार बिली जोएल एक दुर्लभ और गंभीर दिमागी बीमारी ‘नॉर्मल प्रेशर हाइड्रोसिफेलस’ से पीड़ित हो गए हैं। इसकी जानकारी उनके सोशल मीडिया अकाउंट से दी गई है।
बिली जोएल के इंस्टाग्राम अकाउंट से ये बुरी खबर लोगों के साथ शेयर की गई। इसमें लिखा है-“हाल के एक कॉन्सर्ट के बाद उनकी हालत और बिगड़ गई है। अब उन्हें देखने, सुनने और बैलेंस बनाए रखने में परेशानी हो रही है।”
डॉक्टरों की सलाह पर वो इस समय खास फिजियोथेरेपी करवा रहे हैं और उन्हें स्टेज परफॉर्मेंस से पूरी तरह दूर रहने की सलाह दी गई है।
नॉर्मल प्रेशर हाइड्रोसिफेलस के हुए शिकार
बिली एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर नॉर्मल प्रेशर हाइड्रोसिफेलस के शिकार हुए हैं। इस बीमारी में मस्तिष्क में तरल पदार्थ (CSF) का दबाव सामान्य रहता है लेकिन फिर भी ये मस्तिष्क की कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। इससे पीड़ित व्यक्ति को चलने में कठिनाई, बैलेंस बिगड़ना, स्मरण शक्ति और सोचने की क्षमता में कमी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
बिली जोएल को उनके मशहूर गानों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। उनके कुछ यादगार गीत हैं पियानो मैन, शी इज ऑलवेज ए वुमन, सीन्स फ्रॉम एन इलैलियन रेस्टोरेंट और बिग शॉट। पिछले साल उन्होंने लगभग 2 दशक बाद नया गाना ‘टर्न द लाइट बैक ऑन’ रिलीज किया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था।
इन देशों में होने वाले थे शो
बिली जोएल मैडिसन स्क्वायर गार्डन में अपना 100वां शो के करना का रिकॉर्ड बनाने जा रहे थे जुलाई में। इसके बाद वे अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन के फुटबॉल और बेसबॉल स्टेडियमों में परफॉर्म करने वाले थे। मगर अब इन सभी शो को रद्द कर दिया गया है। उनके एजेंट ने कहा कि सभी ग्राहकों को पूरा पैसा लौटाया जाएगा।