scriptबुरे फंसे नसीरुद्दीन शाह, एक्टर को किसने बताया ‘हिंदू विरोधी और असंवेदनशील’, माफी की उठी मांग | Patrika News
बॉलीवुड

बुरे फंसे नसीरुद्दीन शाह, एक्टर को किसने बताया ‘हिंदू विरोधी और असंवेदनशील’, माफी की उठी मांग

‘सरदार जी 3’ विवाद: दिलजीत के समर्थन पर नसीरुद्दीन शाह विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। एक्टर को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील की गई है।

मुंबईJul 01, 2025 / 05:41 pm

Saurabh Mall

Naseeruddin Shah

‘सरदार जी 3’ विवाद में फंसे नसीरुद्दीन शाह (फोटो सोर्स: नसीरुद्दीन इंस्टाग्राम)

‘सरदार जी 3’ विवाद: पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘सरदार जी 3’ विवादों में घिरी हुई है। कुछ लोगों ने फिल्म की स्टारकास्ट का समर्थन किया तो कुछ लोग इसका पुरजोर आपत्ति जता रहे हैं।
पिछले दिनों नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत का समर्थन किया। इसके बाद वह खुद विवादों में घिर गए हैं।

भाजपा नेता राम कदम ने नसीरुद्दीन शाह की आलोचना करते हुए उनके पोस्ट को ‘हिंदू विरोधी’ और ‘असंवेदनशील’ बताया है। उनका कहना है कि शाह के बयान से देश के करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने यह भी मांग की है कि नसीरुद्दीन शाह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

नसीरुद्दीन शाह ने ऐसा क्या कह दिया कि विवाद खड़ा हो गया?

दरअसल दिलजीत की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर हैं, जिसके चलते इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। हालांकि, यह फिल्म भारत में नहीं, बल्कि विदेशों और पाकिस्तान में रिलीज की गई है।
इस मामले में नसीरुद्दीन शाह ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, “मैं दिलजीत के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं। जुमला पार्टी का ‘डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट’ बहुत समय से दिलजीत पर हमला करने का मौका ढूंढ रहा था। अब उन्हें लगता है कि आखिरकार वो मौका मिल गया है।”
वह आगे कहते हैं कि फिल्म में जिस पाकिस्तानी अभिनेत्री को कास्ट किया गया है, उसका फैसला दिलजीत ने नहीं बल्कि डायरेक्टर ने किया था। लेकिन लोग डायरेक्टर को नहीं जानते, दिलजीत को जानते हैं, इसलिए उन्हीं पर हमला किया जा रहा है।
अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा, ”फिल्म की कास्टिंग के लिए दिलजीत जिम्मेदार नहीं हैं, निर्देशक हैं। लेकिन कोई नहीं जानता कि वह कौन हैं, जबकि दिलजीत को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कास्ट के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि उनके दिमाग में कोई जहर नहीं भरा हुआ था। लेकिन कुछ गुंडे भारत और पाकिस्तान के आम लोगों के बीच रिश्ते और मेलजोल खत्म करना चाहते हैं, पर हम ऐसा नहीं होने देंगे। मेरे खुद के कुछ करीबी रिश्तेदार और दोस्त पाकिस्तान में हैं, और मुझे उनसे मिलने या प्यार करने से कोई नहीं रोक सकता। जो लोग कहेंगे ‘पाकिस्तान जाओ’, उन्हें मेरा जवाब है ‘कैलासा जाओ’।”

एक्टर को पाकिस्तान से प्यार ज्यादा है!

भाजपा नेता राम कदम ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए शाह की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने सवाल उठाया कि,”नसीरुद्दीन शाह कैलासा की तुलना पाकिस्तान से क्यों कर रहे हैं? कैलासा शिवजी का पवित्र स्थान है और सनातन संस्कृति की पहचान है। ऐसे पवित्र स्थान की तुलना दुश्मन देश से करना गलत है।”
उन्होंने आगे कहा, “क्या शाह को पहलगाम आतंकी हमला याद नहीं? क्या उन्हें नहीं पता कि पाकिस्तान भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है? क्या उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है?”

राम कदम का आरोप है कि शाह का यह बयान देश के सैनिकों और करोड़ों हिंदुओं का अपमान है। उन्होंने कहा,”शाह ने सिर्फ सुर्खियों में आने के लिए यह सब कहा है। उन्हें इसके लिए हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।
इसके साथ ही राम कदम ने दिलजीत दोसांझ को भी चेतावनी दी और कहा कि उन्हें उन लोगों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए जो ‘मां भारती’ के खिलाफ हैं।

यह भी पढ़ें: Panchayat 4 की रिंकी ने किसिंग सीन की बताई सच्चाई; सचिव जी के साथ अनसीन मोमेंट को लेकर खोले राज

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बुरे फंसे नसीरुद्दीन शाह, एक्टर को किसने बताया ‘हिंदू विरोधी और असंवेदनशील’, माफी की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो