कैटी और ऑरलैंडो ने साल 2019 में सगाई की थी और तब से दोनों एक साथ कई बार पब्लिक में नजर आए। लेकिन अब, छह साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया है।
कैटी और ऑरलैंडो की एक बेटी डेजी डव ब्लूम भी है, जिसका जन्म 2020 में हुआ था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अब अपने रास्ते अलग कर चुके हैं लेकिन अपने बच्चे की परवरिश साथ मिलकर करेंगे।
स्टेज पर भावुक हुई सिंगर
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड एंटरटेनमेंट सेंटर में परफॉर्म करते समय कैटी पेरी भावुक हो गईं। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करने के लिए कुछ देर के लिए शो रोक दिया। एक वायरल वीडियो क्लिप में कैटी पेरी अपने फैंस से कहती नजर आ रही हैं, “हमेशा मेरे साथ रहने के लिए धन्यवाद, ऑस्ट्रेलिया।”
उनके इस भावुक पल को देखकर दर्शक भी काफी इमोशनल हो गए।
ब्रेकअप की खबरों को मिला था जोर
हाल ही में बिजनेसमैन जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शानदार शादी हुई, जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। इस शादी में अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम अकेले पहुंचे, जिससे यह चर्चा और तेज हो गई कि उनका और कैटी पेरी का ब्रेकअप हो चुका है।
ब्लूम ने शेयर की मोटिवेशनल पोस्ट
एक्टर ऑरलैंडो ब्लूम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा,”हर दिन एक नई शुरुआत होती है। जो हम आज करते हैं, वही सबसे ज्यादा मायने रखता है। सबसे जरूरी है पहला कदम उठाना। जब हम किसी छोटे डर पर जीत पाते हैं, तो हमें अगला कदम उठाने की हिम्मत मिलती है।”