अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड
दरअसल काइली के मौत की वजह फैंस के सामने अभी तक सामने नहीं आई है कि इतनी कम उम्र में उनकी जान कैसे गई। साथ ही काइली के परिवार का पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे भी नहीं है। तो परिवारवालों ने उनकी डेड बॉडी को कैलिफोर्निया से मिडवेस्ट ले जाने का मन बनाया है और अंतिम संस्कार के पैसो के लिए क्राउडफंडिंग का मदद लिया है। इन्होंने फंड को लेने के लिए GoFundMe पेज बनाया है। जिसमें काइली के मौत के बारें में और उनकी निजी बिहेवियर को बताया। साथ ही परिवार ने लिखा ‘काइली वो इंसान थी जो सभी को अपना मानती थी, चाहे आप कोई भी हों वो सबकी मदद करती थी। आज हमने खो दिया है।’ जिससे उन्हें फंड मिलने में मदद मिल सके। दरअसल वो अपने घर मिडवेस्ट लौटे गए है। ताकि लोग इनकी अंतिम बार अंतिम दर्शन कर सकें और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सके।
काइली की अचानक मौत परेशान परिवार
बता दें कि GoFundMe पेज काइली के परिवार का कहना है कि ये सिर्फ अंतिम संस्कार की खर्चों के लिए नहीं है। ये उनके परिवार को इस दुखद समय में थोड़ा राहत या सहायता देने में भी मदद करेगा, और वो शांति से शोक मना सकेंगे, उन्हें इस समय बिलों या खर्चों की चिंता नहीं करनी चाहिए। इसीलिए ये मदद काइली के परिवार वालो को चाहिए , क्योंकि उनकी हालत ऐसी नहीं है कि हम ये सब एक साथ संभाल सके।