script28 साल में एडल्ट स्टार की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड | Patrika News
हॉलीवुड

28 साल में एडल्ट स्टार की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड

Kylie Page Dies: फेमस एडल्ट ने 28 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके निधन के बाद परिवार अपनी बेटी के अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटा रहा है।

मुंबईJul 04, 2025 / 01:42 pm

Shiwani Mishra

28 साल में एडल्ट स्टार की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड

काइली पेज (फोटो सोर्स: काइली पेज X)

Adult Star Kylie paige Death: अमेरिका की फेमस एडल्ट फिल्म स्टार काइली पेज अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बता दें कि टुल्सा, ओक्लाहोमा में जन्मी काइली ने 2016 में एडल्ट एंटरटेनमेंट में अपना करियर शुरू किया और 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, और अपना नाम बनाया। काइली पेज नेटफ्लिक्स के फेसम शो ‘हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन’ में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती थीं। अब 28 साल की उम्र में काइली की अचानक मौत ने उनके फैंस और एडल्ट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है, और उनके मौत का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।

अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड

दरअसल काइली के मौत की वजह फैंस के सामने अभी तक सामने नहीं आई है कि इतनी कम उम्र में उनकी जान कैसे गई। साथ ही काइली के परिवार का पास उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे भी नहीं है। तो परिवारवालों ने उनकी डेड बॉडी को कैलिफोर्निया से मिडवेस्ट ले जाने का मन बनाया है और अंतिम संस्कार के पैसो के लिए क्राउडफंडिंग का मदद लिया है। इन्होंने फंड को लेने के लिए GoFundMe पेज बनाया है। जिसमें काइली के मौत के बारें में और उनकी निजी बिहेवियर को बताया। साथ ही परिवार ने लिखा ‘काइली वो इंसान थी जो सभी को अपना मानती थी, चाहे आप कोई भी हों वो सबकी मदद करती थी। आज हमने खो दिया है।’ जिससे उन्हें फंड मिलने में मदद मिल सके। दरअसल वो अपने घर मिडवेस्ट लौटे गए है। ताकि लोग इनकी अंतिम बार अंतिम दर्शन कर सकें और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर सके।

काइली की अचानक मौत परेशान परिवार

बता दें कि GoFundMe पेज काइली के परिवार का कहना है कि ये सिर्फ अंतिम संस्कार की खर्चों के लिए नहीं है। ये उनके परिवार को इस दुखद समय में थोड़ा राहत या सहायता देने में भी मदद करेगा, और वो शांति से शोक मना सकेंगे, उन्हें इस समय बिलों या खर्चों की चिंता नहीं करनी चाहिए। इसीलिए ये मदद काइली के परिवार वालो को चाहिए , क्योंकि उनकी हालत ऐसी नहीं है कि हम ये सब एक साथ संभाल सके।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / 28 साल में एडल्ट स्टार की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड

ट्रेंडिंग वीडियो