Raghav Juyal: टीवी रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले राघव जुयाल अब एक्टिंग की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। दरअसल ‘बहुत हुआ सम्मान’, ‘किल’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ जैसी फिल्मों में अपनी अभिनय प्रतिभा दिखा चुके है। लेकिन राघव अब एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
बता दें कि राघव जुयाल को साउथ के सुपरस्टार नानी की आने वाली पैन-इंडिया फिल्म ‘द पैराडाइज’ में एक खास रोल मिला है। खास बात ये है कि इस बार राघव निगेटिव किरदार निभाते नज़र आएंगे। यानी इस फिल्म में वह खलनायक की भूमिका में दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन ‘दशहरा ‘ जैसी हिट फिल्म बना चुके श्रीकांत ओडेला कर रहे हैं। ‘द पैराडाइज’ एक एक्शन से भरपूर तेलुगु फिल्म होगी, जो हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।
फिल्म ‘द पैराडाइज’को मार्च 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा। इस फिल्म का पहला अनाउंसमेंट पोस्टर मार्च 2025 में सामने आया था, जिसमें नानी शर्टलेस लुक में अपने कंधे पर बंदूक टांगे दिखाई दिए थे। पोस्टर देखने के बाद से ही फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। अब राघव जुयाल के निगेटिव रोल की एंट्री ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि डांसिंग स्टार राघव इस बार अपने एक्शन और अदाकारी से क्या धमाल मचाते हैं।
राघव जुयाल इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले है। बता दें कि इससे पहले मार्च 2025 में मेकर्स ने ‘द पैराडाइज’ का अनाउंसमेंट पोस्टर रिलीज किया था जिसमें नानी शर्टलेस कंधे पर बंदूक रखे हुए नजर आ रहे थे। इसके बाद से फैंस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।