Raid 2 BO Collection Day 11: अजय देवगन की फिल्म रेड 2 को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं। फिल्म हर दिन बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाती नजर आ रही है। अब एक बार फिर फिल्म ने धुआंधार कमाई की है। फिल्म ने 5 फिल्मों को धूल चटा दी है और उनके रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री कर चुकी है। वहीं रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट मूवीज की लिस्ट में शामिल हो गई है। पहले दिन ही धांसू कलेक्शन करने के बाद भी ये मूवी अभी भी सिनेमाघरों में छाई हुई है। आइये जानते हैं रेड 2 ने रविवार को कितना कारोबार किया है। फिल्म ने किन 5 फिल्मों को पीछे छोड़ा है।
रेड 2 ने 11वें दिन रचा इतिहास (Raid 2 Box Office Collection Day 11)
अजय देवगन की फिल्म रेड के आगे पीछे कोई फिल्म नजर ही नहीं आ रही है। हर फिल्म को ये टक्कर देते हुए पीछे छोड़ रही है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म रेड 2 ने रविवार 11वें दिन यानी 11 मई को शानदार 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। अब फिल्म की कुल कमाई 120.75 करोड़ रुपये हो गई है। वहीं, शनिवार को भी रेड 2 ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था, लेकिन रविवार को फिल्म ने धूम मचा दी है।
रेड 2 ने रविवार को इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे (Raid 2 Sunday Collection)
वहीं, अजय देवगन की फिल्म रेड ने जिन 5 फिल्मों को पीछे छोड़ा है उसमें कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’, शाहिद कपूर की ‘देवा’, संजय दत्त की ‘द भूतनी’ और अमन देवगन जो अजय देवगन के भतीजे हैं उनकी डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ को भी जबरदस्त मात दी है। अब खबर ये भी है कि फिल्म मंगलवार को भी धमाल कमाई कर सकती है। कहा जा रहा है कि इस दिन 99 रुपये में थिएटर में कोई भी फिल्म देख सकते हैं जिसका फायदा रेड 2 उठा सकती है।
दिन
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 1
19.25 करोड़ रुपये
Day 2
12 करोड़ रुपये
Day 3
18 करोड़ रुपये
Day 4
22 करोड़ रुपये
Day 5
7.75 करोड़ रुपये
Day 6
6.75 करोड़ रुपये
Day 7
4.75 करोड़ रुपये
Day 8
5.15 करोड़ रुपये
Day 9
5 करोड़ रुपये
Day 10
8.25 करोड़ रुपये
Day 11
11.75 करोड़ रुपये
Total
120.75 करोड़ रुपये
रेड 2 ने महज 3 तीन में किया अपना बजट पूरा (Raid 2 Budget)
रेड 2 का बजट लगभग 48 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन ही अपना बजट पूरा कर लिया और अब फिल्म मुनाफा कमा रही है। फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में है। जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की कसम खाता है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं, फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी अहम भूमिका में हैं।