Sikandar Song Hum Aapke Bina: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को पहली बार साथ में देखने का मौका मिल रहा है फिल्म ‘सिकंदर’ में। अब इस फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज हो चुका है।
इस गाने में सलमान और रश्मिका की नई-नवेली केमिस्ट्री दिल को छू जाती है। सलमान का चार्म, रश्मिका की मासूमियत और अदाएं फैंस को घायल करने को काफी हैं। दोनों की केमिस्ट्री इसे परफेक्ट कपल गोल्स वाला गाना बना रही हैं।
इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। प्रीतम का म्यूजिक और समीर के बोल गीत को और भी सुंदर बनाते हैं। इन तीनों की जुगलबंदी ने ‘हम आपके बिना’ को बना दिया है इस साल का सबसे प्यारा रोमांटिक गाना। ये गाना न सिर्फ फिल्म की लव स्टोरी को बयां करता है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहराई से उतरता है।
सिकंदर रिलीज डेट
‘सिकंदर नाचे’, ‘बम बम भोले’, ‘ज़ोहरा जबीं’ के बाद ये गाना मूवी के संगीत पक्ष को मजबूत करता है। ये फिल्म इस ईद, 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। सिकंदर को डायरेक्ट किया है ए.आर. मुरुगदॉस ने और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने।