Kesari 2 vs Ground Zero: ग्राउंड जीरो का निकला दम, केसरी 2 बनी स्टार, जानिए बॉक्स ऑफिस का हाल
Kesari 2 vs Ground Zero Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की तगड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चलिए जानते हैं इस रेस में अब कौन किससे कितना आगे निकला है।
Kesari 2 Ground Zero Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दो देशभक्ति मूवीज की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है ग्राउंड जीरो और केसरी-2 के बीच। एक में इमरान हाशमी लीड रोल में हैं तो दूसरी में अक्षय कुमार। यहां जानिए बॉक्स ऑफिस की रेस में कौन आगे निकला और कौन रह गया पीछे।
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ्राइडे के अवसर पर सिनेमाघरों में आई। अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ यानी केसरी 2 को रिलीज के बाद से ही बेहतरीन रिव्यू और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस लीगल ड्रामा में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है।
केसरी 2 पिछले 13 दिनों से सिनेमाघरों में लगी है। धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया कलेक्टिव द्वारा प्रस्तुत इस मूवी ने 13वें दिन 2 करोड़ रुपये की कमाई की। इसका कुल कमाई अब 72.80 करोड़ रुपये हो गई है।
दिन
कलेक्शन
डे1
₹7.75 करोड़
डे2
₹9.75 करोड़
डे3
₹12 करोड़
डे4
₹4.5 करोड़
डे5
₹5 करोड़
डे6
₹3.6 करोड़
डे7
₹3.5 करोड़
डे8
₹4.05 करोड़
डे9
₹7.15 करोड़
डे10
₹8.1 करोड़
डे11
₹2.75 करोड़
डे12
₹2.5 करोड़
डे13
₹2 करोड़
कुल
₹72.80 करोड़
जानकारों को कहना है कि इसकी रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर कम पड़ सकती है। इसे अजय देवगन की मूवी रेड-2 से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें उन्होंने बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से काफी तारीफ मिली, लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी।
इसने छठे दिन 0.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अब तक ये 7.26 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है।
दिन
कलेक्शन
डे1
1.15 करोड़ रुपये
डे2
1.9 करोड़ रुपये
डे3
2.15 करोड़ रुपये
डे4
0.63 करोड़ रुपये
डे5
0.63 करोड़ रुपये
डे6
0.56 करोड़ रुपये
कुल
7.26 करोड़ रुपये
जहां केसरी 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाने की ओर बढ़ रही है, वहीं ग्राउंड जीरो एक ऐसी कहानी कह रही है जो भारत के असली हीरो को सम्मान देती है। दोनों की कहानी अलग है लेकिन दोनों देशभक्ति मूवी हैं। इन दोनों को ही अब रेड-2 से कांटे की टक्कर मिलने वाली है, जो आज ही रिलीज हुई है।