पराग त्यागी और मीका सिंह ने दी सांत्वना
बता दें कि सोशल मीडिया पर एक दिल को छूने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें शेफाली के पिता बेहद आहत और अशांत नजर आए, और अभिनेता पराग त्यागी जो शेफाली के पति थे। वो भी भावुक होकर उनके पिता को गले लगाते हुए दिखे। इस मौके पर प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह और कई टीवी अभिनेता जैसे पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह भी उपस्थित थे और शेफाली के परिवार को सांत्वना दी। खबरों के मुताबिक शेफाली ने शुक्रवार के दिन एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था और रात में अपनी नियमित दवाइयां भी खाई थीं, जिससे उनके रक्तचाप में गिरावट आई और वे अचानक शॉक में आ गईं। शेफाली के परिवार ने जल्दी ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार और नौकरानी समेत 10 लोगों के बयान दर्ज
बता दें कि अब तक पुलिस ने शेफाली के पति, माता-पिता, और नौकरानी समेत 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन किसी भी संदिग्ध कारण की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की है और पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन एक अपूरणीय क्षति है और उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए यह गहरी शोक का समय है।