scriptJulian McMahon Death: ‘फैंटास्टिक फोर’ एक्टर की कैंसर से हुई मौत, पूर्व प्रधानमंत्री के थे बेटे | Julian McMahon Dies battle with cancer at 56 Fantastic Four actor was son of former Prime Minister | Patrika News
हॉलीवुड

Julian McMahon Death: ‘फैंटास्टिक फोर’ एक्टर की कैंसर से हुई मौत, पूर्व प्रधानमंत्री के थे बेटे

Julian McMahon Death: फेमस एक्टर ने कैंसर के आगे घुटने टेक दिए हैं। उनके निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुंबईJul 05, 2025 / 11:58 am

Priyanka Dagar

Julian McMahon Dies battle with cancer

फेमस एक्टर जूलियन मैकमोहन का निधन

Julian McMahon Dies: हॉलीवुड की फिल्म फैंटास्टिक फोर के फेमस एक्टर जूलियन मैकमोहन की मौत की खबर आई है। उन्होंने 56 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है कि एक्टर काफी समय से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे संघर्ष के बाद उनकी जान चली गई। एक्टर के निधन की खबर से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। हर कोई अपने फेवरेट एक्टर को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। 

जूलियन मैकमोहन को था लंबे समय से कैंसर (Julian McMahon Passed Away)

एक्टर जूलियन मैकमोहन के निधन की पुष्टि उनकी पत्नी कैली मैकमोहन ने डेडलाइन को दिए एक बयान में की है। उन्होंने कहा, ‘कैंसर को हराने के लिए एक साहसी लड़ाई के बाद जूलियन का इस सप्ताह निधन हो गया। वह अपने जीवन, अपने काम, अपने प्रशंसकों और सबसे बढ़कर अपने परिवार से बेहद प्यार करते थे। हमारा आप लोगों से अनुरोध है कि आप हमें इस दुख की घड़ी में प्राइवेसी प्रदान करें और जूलियन को चाहने वाले सभी लोगों से अनुरोध करें कि वे जीवन में खुश रहें, जैसा कि जूलियन थे।”
Julian McMahon Passed Away

पूर्व प्रधानमंत्री सर विलियम के बेटे थे एक्टर जूलियन मैकमोहन

बता दें, एक्टर जूलियन मैकमोहन एक सफल अभिनेता के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री सर विलियम मैकमोहन के बेटे थे। एक्टर ने पिता के जैसे राजनीति में नहीं बल्कि अपना करियर फिल्मों में बनाया। उन्होंने इसकी शुरुआत मॉडलिंग से की थी, फिर इसके बाद वह टीवी की दुनिया में अपने दमदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में छा गए। साल 2005 में मैकमोहन को ‘फैंटास्टिक फोर’ फिल्म ने देश भर में पहचान दिलाई थी। जिसमें अभिनेता ने विक्टर वॉन डूम की भूमिका निभाई थी। जिन्हें डॉ. डूम के नाम से भी जाना जाता था।

एक्टर जूलियन मैकमोहन ने किया कई फिल्मों में काम

वहीं, एक्टर जूलियन मैकमोहन की बात करें तो उनकी पहली फिल्म ‘वेट एंड वाइल्ड समर’ थी। फिर उन्होंने ‘अदर वर्ल्ड’, ‘चार्म्ड’, ‘एफबीआई: मोस्ट वांटेड’ और ‘फैंटास्टिक फोर’, ‘एनअदर डे’, ‘प्रिजनर’, ‘फायर विद फायर’ जैसी शानदार फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। इसके अलावा अभिनेता को कई वेब सीरीज और धारावाहिक में भी जबरदस्त अभिनय के लिए जाना जाता था।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Julian McMahon Death: ‘फैंटास्टिक फोर’ एक्टर की कैंसर से हुई मौत, पूर्व प्रधानमंत्री के थे बेटे

ट्रेंडिंग वीडियो