गैलेक्टस को “दुनिया का भक्षक” माना जा रहा है। वह एक ऐसी ब्रह्मांडीय शक्ति है, जो खुद से भी पुरानी कई आकाशगंगाओं से पहले से मौजूद है। गैलेक्टस को ना बदले की भावना है, ना ही शक्ति पाने की लालसा, उसे सिर्फ जिंदा रहने के लिए ग्रहों को निगलना पड़ता है। इसलिए वह हर जगह खतरा बन जाता है। यह MCU का अब तक का सबसे बड़ा और डरावना विलेन माना जा रहा है।
गैलेक्टस की कहानी
गैलेक्टस बाकी MCU विलेन जैसे थानोस से बहुत अलग है। वह न तो किसी को समझाने की कोशिश करता है और न ही बातचीत करता है। उसका सिर्फ एक मकसद है सिर्फ विनाश। इस खतरनाक किरदार को अब मशहूर एक्टर राल्फ इनेसन निभाएंगे, जिन्हें पहले “गेम ऑफ थ्रोन्स” और “द विच” जैसी फिल्मों में देखा गया है। गैलेक्टस की पहली झलक हमें 1966 में फैंटास्टिक फोर कॉमिक 48 में मिली थी। उस वक्त फैंटास्टिक फोर ही पहले सुपरहीरो थे, जिन्होंने गैलेक्टस से मुकाबला किया था और उसे रोकने की कोशिश की थी।
जैसे थानोस को पहले पोस्ट-क्रेडिट सीन्स में धीरे-धीरे दिखाया गया था, वैसे ही गैलेक्टस भी अब धीरे-धीरे मार्वल यूनिवर्स में एंट्री कर रहा है। आने वाले वक्त में वह MCU का सबसे बड़ा खतरा बन सकता है।
MCU की 37वीं फिल्म होगी और ‘फैंटास्टिक फोर’
“द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स” मार्वल स्टूडियोज की अगली बड़ी फिल्म है, जिसे मैट शाकमैन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में कई मशहूर कलाकार हैं, इसमें पेड्रो पास्कल, वैनेसा किर्बी, एबन मॉस-बैचराच, जोसेफ क्विन
और साथ में जूलिया गार्नर, नताशा लियोन, पॉल वाल्टर हॉसर और राल्फ इनेसन भी नजर आएंगे। यह फिल्म MCU (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) की 37वीं फिल्म होगी और फैंटास्टिक फोर सीरीज का दूसरा रीबूट है। फिल्म की कहानी जोश फ्रीडमैन, एरिक पियर्सन, जेफ कपलान और इयान स्प्रिंगर ने लिखी है। संगीत माइकल गियाचिनो ने दिया है। 25 जुलाई को यह फिल्म हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में भारत में रिलीज होगी।